BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 फ़रवरी, 2004 को 04:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक बातचीत का दूसरा दिन
भारत-पाक बातचीत
तीन साल के बाद भारत और पाकिस्तान बातचीत की मेज पर बैठे
भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच मंगलवार को लगातार दूसरे दिन की बातचीत इस्लामाबाद में जारी रही.

दोनों देशों के बीच सोमवार को संयुक्त सचिव स्तर पर बातचीत शुरू हुई थी.

बुधवार को भारत के विदेश सचिव शशांक और पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ खोखर आपस में बातचीत करेंगे.

सोमवार को संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत में भारतीय दल की ओर से अरूण कुमार सिंह और पाकिस्तान की ओर से जलील अब्बास जिलानी ने अपने दल का नेतृत्व किया था.

दोनों पक्षों ने पहले दिन की बातचीत को 'सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक' बताया था.

अधिकारी स्तर की बातचीत में आगे वार्ता जारी रखने और इसके समय तथा एजेंडे को तय करने की कोशिश की जा रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच तीन साल पहले आगरा समझौते के नाकाम होने के बाद पहली बार ये औपचारिक बातचीत हो रही है.

बातचीत संतोषजनक

News image
अरूण कुमार सिंह और जलील अब्बास जिलानी

पहले दिन की बातचीत के संबंध में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा कि इसमें दोनों पक्षों ने ये स्वीकार किया कि लड़ाई कोई रास्ता नहीं है.

उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा,"दोनों देशों के बीच के विवादों को ख़त्म करने के लिए शांतिपूर्ण समाधानों की तलाश की ज़रूरत है".

मसूद ख़ान ने कहा कि दोनों पक्षों ने पहले दिन की बातचीत में हुई प्रगति पर संतोष प्रकट किया.

मगर बातचीत का खुलकर कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है और केवल इतना बताया गया है कि दोनों ही पक्षों ने समग्र वार्ता की रूपरेखा और समयसीमा पर बात की.

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने जून 1997 में समग्र बातचीत के लिए आठ मुद्दों की पहचान की थी.

इनमें शांति और सुरक्षा, कश्मीर, सियाचिन, वुलर बाँध, सर क्रीक मामला, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी तथा आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>