|
'बातचीत के 'टाइमटेबल' पर सहमति' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान का कहना है कि भारत के साथ विवादास्पद मुद्दे सुलझाने के लिए बातचीत के 'टाइमटेबल' पर मोटे तौर पर सहमति हो गई है. ये सहमति भारत और पाकिस्तान के संयुक्त सचिवों के बीच इस्लामाबाद में लगातार दूसरे दिन की बातचीत के बाद हुई है. बुधवार को भारत के विदेश सचिव शशांक और पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ खोखर आपस में बातचीत करेंगे. संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत में भारत के अरूण कुमार सिंह और पाकिस्तान की ओर से जलील अब्बास जिलानी शामिल थे. समाचार मिले हैं कि द्विपक्षीय बातचीत आठ विषयों पर होगी जिनमें कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब इस 'टाइमटेबल' को भारतीय विदेश सचिव शशांक और पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ ख़ोखर के सामने रखा जाएगा. बुधवार को उनकी बैठक में इस 'टाइमटेबल' को औपचारिक तौर पर मंज़ूरी दी जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच सन 2001 से बातचीत ठप पड़ी है. भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सार्क शिखर बैठक के दौरान पाकिस्तान दौरे के बाद बातचीत का दौर फिर शुरु हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||