|
विस्फोट में आत्मघाती हमलावर मारा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में शिया मस्जिद पर हमला करने की कोशिश कर रहा एक आत्मघाती हमलावर मारा गया है. रावलपिंडी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमलावर के शरीर पर बँधा बम उसी समय फट गया जब वह मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहा था. उस समय मस्जिद में शाम की नमाज़ अदा की जा रही थी और मस्जिद में क़रीब चालीस लोग मौजूद थे. पुलिस प्रमुख ने बताया कि सिर्फ़ तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि वे शहर में सुरक्षा स्थिति का ख़ुद जायजा लेंगे. मुहर्रम के लिए पहले से ही देश के कई शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||