BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2004 को 21:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ान सीमा पर नए अभियान की तैयारी
पाकिस्तानी सैनिक
पाकिस्तान ने अफ़ग़ान सीमा पर हज़ारों सैनिकों को तैनात किया है
पाकिस्तान की सेना अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर अल-क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ एक नया अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि दोनों देशों की सीमा पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं ताकि 'अनचाहे तत्वों के प्रवेश' को रोका जा सके.

ये अभियान पाकिस्तान के सरहदी सूबे में दक्षिणी वज़ीरिस्तान नाम के क्षेत्र में चलाया जाएगा.

उधर अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अमरीकी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तलाश तेज़ कर दी है और कोई जानकारी मिलते ही वे उसे पकड़ लेंगे.

बताया जा रहा है कि अमरीकी ख़ुफ़िया संगठन सीआईए के प्रमुख जॉर्ज टेनेट ने इस महीने अपने पाकिस्तान दौरे के वक़्त लादेन के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान किया था.

लादेन लक्ष्य नहीं

 मीडिया इस बात को उछाल रहा है मगर मैं बार-बार ये कहना चाहता हूँ कि पाकिस्तान सरकार के पास ओसामा के बारे में कोई जानकारी नहीं है
शेख रशीद, सूचना मंत्री, पाकिस्तान

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अफ़ग़ान सीमा पर उनके अभियान के पीछे ओसामा बिन लादेन नहीं है.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री शेख रशीद ने कहा,"हमें अभी ओसामा के बारे में कुछ पता नहीं है और ताज़ा सैनिक अभियान बस अफ़ग़ान सीमा से घुसपैठियों को रोकने के लिए शुरू किया गया है".

उन्होंने पश्चिमी देशों की मीडिया में चल रही इन अटकलों को भी ग़लत बताया कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के पास ओसामा के बारे में कोई जानकारी है.

शेख रशीद ने कहा,"मीडिया इस बात को उछाल रहा है मगर मैं बार-बार ये कहना चाहता हूँ कि पाकिस्तान सरकार के पास ओसामा के बारे में कोई जानकारी नहीं है."

पाकिस्तान ने अल क़ायदा और तालेबान के सदस्यों की धर-पकड़ के लिए अफ़ग़ानिस्तान से सटी सीमा पर हज़ारों सैनिकों को तैनात कर दिया है.

इस अभियान के तहत अब तक लगभग 500 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है और कई लोगों को पूछताछ के लिए अमरीकी सैनिक ठिकाने ग्वांतानामो बे भेज दिया गया है.

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में भी पाकिस्तानी सेना ने वज़ीरिस्तान में इस तरह का एक बड़ा अभियान चलाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>