BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2004 को 04:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सांप्रदायिक सदभाव की ऐसी मिसाल

मंदिर के पुजारी
मंदिर के पुजारी का गुजारा मुसलमानों के चढ़ावे से होता है
भारत में सांप्रदायिक हिंसा के कई कटु अनुभवों के बीच पश्चिम बंगाल में एक ऐसा मंदिर है जिसकी रक्षा यहाँ के मुसलमान करते हैं.

मुर्शिदाबाद ज़िले में बांग्लादेश की सीमा से लगे एक गाँव का यह मंदिर 200 वर्षों से भी ज़्यादा समय से हिंदुओं और मुसलमानों की एकता और सांप्रदायिक सदभाव का प्रतीक बना हुआ है.

इस ज़िले के रघुनाथगंज ब्लॉक के भैरवटोला स्थित इस काली मंदिर की देखरेख और संरक्षण का ज़िम्मा मुसलमान ही उठा रहे हैं.

मुस्लिम बस्ती में स्थित 200 साल से ज़्यादा पुराने इस मंदिर के पुश्तैनी पुरोहित दिलीप चक्रवर्ती बताते हैं कि मुसलमान नहीं होते तो अभी तक यहाँ मंदिर नहीं बचा होता.

इस गाँव के मोहम्मद युसूफ़ बताते हैं कि काली पूजा या दीवाली के मौक़े पर लगता है मानों हमारा अपना त्योहार हो. उस समय मंदिर के पास एक बड़ा मेला लगता है जिसमें दूर-दूर से मुसलमान जुटते हैं.

भरोसा

इलाक़े की मुस्लिम आबादी इस मंदिर पर काफ़ी भरोसा करती है. उनके मन में विश्वास है कि काली माता ही गाँव को प्राकृतिक विपदाओं से बचाती हैं.

News image
मुसलमानों को इस मंदिर पर पूरा भरोसा है

इस्माईल शेख़ बताते हैं कि चार साल पहले भारी बाढ़ में पूरा इलाक़ा डूब गया था लेकिन गाँव में किसी का कोई नुक़सान नहीं हुआ.

मुसलमान लोग बताते हैं कि वे यहाँ न तो ख़ुद गंदगी फैलाते हैं और न ही किसी को ऐसा करने देते हैं.

ये लोग मंदिर से लगे पुराने पेड़ के पत्ते भी किसी को जलाने नहीं देते. सुनकर भले ही आश्चर्य हो लेकिन मुसलमान लोग यहाँ भोग या प्रसाद भी चढ़ाते हैं.

बलि की परंपरा नहीं होने के कारण जानवरों को टीका लगाकर छोड़ दिया जाता है. इस मंदिर की ख़ासियत यह भी है कि यहाँ कोई प्रतिमा नहीं है. एक सिंदूर लगी शिला की ही पूजा होती है.

गाँव के लोग शनिवार और मंगलवार को होने वाली पूजा के मौक़े पर यहाँ जुटते हैं और प्रसाद खाते हैं.

गाँव के सबसे बुज़ुर्ग 90 वर्षीय चाँद शेख़ बताते हैं कि यहाँ हिंदुओं और मुसलमानों में कभी झगड़ा हुआ हो यह उन्हें याद नहीं.

शांति

देश बँटवारे के समय भी यहाँ शांति रही और अयोध्या में बाबरी मस्जिद टूटने के बाद भी. मंदिर के पास स्थित आठ मुस्लिम बस्तियों में 900 से ज़्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं.

 अयोध्या या गोधरा से तो हमारा पेट नहीं भर सकता. हमने बाप-दादाओं से सीखा है जान देकर भी इस मंदिर की हिफ़ाज़त करना और हम अपनी औलादों को भी यही सिखा रहे हैं
मक़बूल मियाँ

उनसे कुछ दूर हिंदुओं के 400 घर हैं. मुस्लिम भक्तों से मिलने वाले चढ़ावे से ही पुजारी दिलीप चक्रवर्ती का घर चलता है.

इसी गाँव के मोमिन और ज़ब्बर इस मंदिर को हिंदू मुसलमान के सदभाव का केंद्र मानते हैं.

वे कहते हैं कि इस छोटे से मंदिर ने इन दोनों धर्मों के लोगों को इस सूत्र में जोड़ने का बड़ा काम किया है.

मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते समय कभी हिंदू-मुसलमान या छुआछूत की भावना नहीं उठती.

इलाक़े के मुसलमान यहाँ मन्नत मानते हैं और उसके पूरे होने पर भोग चढ़ाते हैं.

मक़बूल मियाँ बताते हैं, " अयोध्या या गोधरा से तो हमारा पेट नहीं भर सकता. हमने बाप-दादाओं से सीखा है जान देकर भी इस मंदिर की हिफ़ाज़त करना और हम अपनी औलादों को भी यही सिखा रहे हैं."

बड़ों की इस सीख के चलते ही यहाँ के बच्चे हिंदू-मुसलमान नहीं बल्कि इंसान बनकर जी रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>