|
विस्फोट में चार भारतीय सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में एक बारूदी सुरंग के विस्फोट में चार भारतीय सैनिक मारे गए हैं और सात अन्य घायल हो गए. यह हादसा राजधानी श्रीनगर से 65 किलोमीटर दक्षिण मटन में हुआ जब भारतीय सैनिकों को ले जा रही एक लॉरी बारूदी सुरंग से टकरा गई. घायल सैनिकों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया, "सैनिक वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. विस्फोट में 11 जवान घायल हुए जिनमें से चार की अस्पताल में मौत हो गई." हुर्रियत काँफ़्रेंस और भारत सरकार के बीच पिछले महीने हुई बातचीत के बाद इसे पहला बड़ा हादसा माना जा रहा है. वैसे भारत और पाकिस्तान 26 नवंबर से नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा और सियाचिन में युद्धविराम की घोषणा कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||