BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जनवरी, 2004 को 04:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में बर्ड फ़्लू को लेकर रेड एलर्ट
पाकिस्तान में बर्ड फ़्लू
पाकिस्तान में बर्ड फ़्लू बीमारी की ख़बर आने के बाद इस सप्ताह मुर्गियों की कीमतें काफ़ी गिर गईं

भारत सरकार ने एशियाई देशों में बर्ड फ़्लू बीमारी के फ़ैलने के बाद एहतियाती क़दम उठाए हैं और मुर्गियों की बनी-बनाई सामग्रियों के विदेशों से आयात पर रोक लगा दी है.

दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों के साथ-साथ बर्ड फ़्लू का प्रकोप पाकिस्तान भी पहुँच गया है और वहाँ मुर्गियों में इस बीमारी के कई मामले सामने आए हैं.

भारत सरकार ने पाकिस्तान के बारे में ख़बर आने के बाद ख़ासतौर पर पंजाब, राजस्थान और गुजरात में चौकसी बढ़ा दी है.

 ख़ासतौर से पंजाब में रेड एलर्ट घोषित किया गया है क्योंकि पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस वहीं आती है

सुषमा स्वराज, स्वास्थ्य मंत्री

भारत की स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा,"ख़ासतौर से पंजाब में रेड एलर्ट घोषित किया गया है क्योंकि पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस वहीं आती है".

उन्होंने बताया कि चौकसी के लिए सीमा सुरक्षा बल की सहायता लेने के लिए गृह मंत्रालय से आग्रह किया जा रहा है.

सुषमा स्वराज ने बताया कि सरकार ने कई संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर एक समन्वय समिति भी गठित की है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोग भी शामिल हैं.

यूरोपीय संघ ने भी बर्ड फ़्लू पर रोक लगाने के लिए एहतियाती उपायों के तहत एशिया के नौ देशों से पक्षियों के आयात पर पाबंदी लगा दी है.

स्थिति

पाकिस्तान और इंडोनेशिया में बर्ड फ़्लू की ख़बर आने के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण बड़े पैमाने इस बीमारी से ग्रसित मुर्गियों को मार डालने का आदेश जारी किया गया है.

दोनों देशों ने पहले कहा था कि इस तरह मुर्गियों को मारने का उनका कोई इरादा नहीं है.

लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोनों देशों से बर्ड फ़्लू को क़ाबू में करने के लिए ऐसा करने को कहा था.

उधर यूरोपीय संघ ने भी उन नौ एशियाई देशों से पालतू पक्षियों के आयात को रोक दिया है जहाँ बर्ड फ़्लू बीमारी फैली है.

यूरोपीय संघ ने इससे पहले पिछले सप्ताह इन देशों से मुर्गियों और अन्य पक्षियों के मांस के आयात पर रोक लगा दी थी.

इस बीमारी से अब तक एशियाई देशों में 10 लोग मर चुके हैं.

वैज्ञानिक ये भय जता रहे हैं कि बर्ड फ़्लू बीमारी के वायरस इंसानों में होनेवाले फ़्लू के साथ मिल सकती है जिसके बाद ये बीमारी इंसानों से इंसानों में भी फैल सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>