|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षा बाड़ का काम जारी रहेगा: विज
भारत के सेनाध्यक्ष जनरल एनसी विज ने कहा है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से 'आतंकवादी' भारत में न घुस सकें इसलिए लगाई जा रही सुरक्षा बाड़ का काम जारी रहेगा. जनरल विज ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पक्ष से 'आतंकवादियों के प्रमुखों' की ओर से भेजे जा रहे हज़ारों संदेश बीच में ही पकड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये सब गतिविधियाँ यही दिखा रही हैं कि अभी उनके ठिकानों पर काम चल ही रहा है. इस बीच भारतीय कश्मीर में हुई मुठभेड़ों में कई चरमपंथी और भारतीय सैनिक मारे गए हैं. भारत अभी तक एक हिस्से में सुरक्षा बाड़ लगा भी चुका है और कुल मिलाकर कई किलोमीटर के हिस्से में ये काम होना है. पाकिस्तान लगातार इसकी आलोचना कर रहा है. इन सभी घटनाक्रमों के बीच शनिवार को भारतीय कश्मीर में दो जगह हुई मुठभेड़ों में कम से कम छह चरमपंथी और दो भारतीय सैनिक मारे गए. पहली मुठभेड़ श्रीनगर में हुई जब खोज अभियान में लगे भारतीय सैनिकों पर संदिग्ध चरमपंथियों ने हमला कर दिया. उस मुठभेड़ में दो सैनिक मारे गए. दूसरी मुठभेड़ श्रीनगर के दक्षिण में हुई जहाँ भारतीय सैनिकों ने चरमपंथियों के छिपे होने के संदेह में छापा मारा और गोलीबारी हुई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||