|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्क सम्मेलन में कई मुद्दों पर सहमति
इस्लामाबाद में सार्क का 12वाँ शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया है. सात दक्षिण एशियाई देशों के शीर्ष नेताओं ने इस्लामाबाद घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें क्षेत्रीय सहयोग पर ज़ोर दिया गया है. सम्मेलन में आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक मामलों पर कई महत्वपूर्ण बातें कही गईं. सार्क देशों के नेताओं ने माना है कि आर्थिक क्षेत्र में आपसी सहयोग आवश्यक है. दक्षिण एशियाई क्षेत्र में मुक्त व्यापार पर सहमति को सार्क देशों के नेताओं ने एक बड़ी उपलब्धि माना है. इसके अलावा, आतंकवाद के मामले पर सार्क देशों के नेताओं ने कड़ा रवैया अपनाते हुए एक विशेष संधि पर हस्ताक्षर किया है. इस संधि में कहा गया है कि आतंकवाद को किसी भी आधार पर जायज़ नहीं ठहराया जा सकता और इसे मानवता के प्रति अपराध के रूप में ही देखा जाना चाहिए. सार्क देशों के बीच राजनीतिक सहयोग पर भी ज़ोर दिया गया और कहा गया कि छोटे देशों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के शोषण को ख़त्म करने और ग़रीबी निवारण जैसे कार्यक्रमों को मिल जुलकर चलाने पर सहमति बनी. इसके अलावा यह भी घोषणा की गई कि वर्ष 2005 में सार्क का 13वाँ शिखर सम्मेलन ढाका में आयोजित किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||