BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जनवरी, 2004 को 13:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने कहा हर मुद्दे पर बातचीत हुई
प्रधानमंत्री वाजपेयी और राष्ट्रपति मुशर्रफ़
एक घंटा पाँच मिनट तक विचार-विमर्श करते रहे दोनों नेता

भारत ने सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत पर संतोष व्यक्त किया है.

पाकिस्तान ने कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा होने का दावा किया है.

भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने घोषणा की,"पाकिस्तान के साथ शांति की स्थापना के लिए हुई बातचीत बेहद सफल रही है. वर्ष 2002 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ संघर्ष की स्थिति बनने के बाद दोनों देशों के बीच ये पहली बातचीत हुई है."

ग़ौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ और भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की औपचारिक मुलाकात जुलाई 2001 में हुई थी जिसमें कोई प्रगति नहीं हो पाई थी.

 पाकिस्तान के साथ शांति की स्थापना के लिए हुई बातचीत बेहद सफल रही है. वर्ष 2002 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ संघर्ष की स्थिति बनने के बाद दोनों देशों के बीच ये पहली बातचीत हुई है

भारतीय विदेश मंत्री, यशवंत सिन्हा

पत्रकार सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री ने कहा," दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने की कोशिशें चल रही हैं और चलती रहेंगी".

लेकिन उन्होंने सार्क सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच एक घंटे से ज़्यादा समय तक चली बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की.

दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में कहा, " दोनों देशों के बीच हर मुद्दे पर बातचीत हुई है."

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात शिष्टाचार भेंट मात्र थी.

इससे पहले इस्लामाबाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और आतंकवाद समेत सभी विवादास्पद मुद्दों पर बातचीत हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>