BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जूदेव के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
इंडियन एक्सप्रेस में छपी तस्वीर
इस फ़िल्म में जूदेव को भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाया गया था

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव और तीन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार और आपराधिक षडयंत्र के मामले दर्ज किए हैं.

ग़ौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने कुछ दिन पहले एक ऐसी वीडियो फ़िल्म पर आधारित ख़बर प्रकाशित की थी जिसमें दिलीप सिंह जूदेव को एक कथित ठेकेदार से नक़द रुपए लेते हुए दिखाया गया था.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने रविवार को दिल्ली में एक पत्रकारवार्ता में जानकारी दी कि दिलीप सिंह जूदेव के अलावा उनके निजी सहायक नटवर रतेरिया, भूपेंद्र सिंह उर्फ़ राहुल और अरविंद विजय मोहन के ख़िलाफ़ भी मामले दर्ज किए गए हैं.

इस मामलों के संबंध में 17 स्थानों पर छापे भी मारे गए हैं. इनमें रायपुर, दिल्ली, रायगढ़, होशंगाबाद और भिलाई शामिल हैं.

सीबीआई ने जानकारी दी कि रायपुर स्थित एक स्थानीय टेलीविज़न चैनल 'आकाश चैनल' के दफ़्तर पर भी छापे मारे गए हैं.

इस चैनल से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के परिवार का संबंध बताया जाता है.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिलीप सिंह जूदेव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई से जाँच के आदेश दिए थे.

भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद दिलीप सिंह जूदेव ने वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इनकार

दिलीप सिंह जूदेव ने इन आरोपों का खंडन किया था.

उन्होंने इस फ़िल्म को ग़लत बताते हुए कहा था कि चुनाव के समय उन्हें फँसाने के लिए यह सब किया गया था.

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दोषी बताया था.

उनका कहना था कि फ़िल्म में जिस लड़के का ज़िक्र किया गया है उससे वह कभी नहीं मिले.

जबकि अजित जोगी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>