BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2003 को 14:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत

उमा भारती
उमा भारती ने काँग्रेस को पछाड़ा

मध्य प्रदेश की मतपेटियों से निकले जनादेश के कारण काँग्रेस प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई है और भारतीय जनता पार्टी का सत्ता पर कब्ज़ा हो गया है.

काँग्रेस की ऐसी बुरी हार तो 1977 में भी नहीं हुई थी.

इतने प्रचंड बहुमत की भाजपा को भी उम्मीद नहीं थी.

माना जा रहा है कि काँग्रेस की हार दिग्विजय सिंह और उनके विकास के मॉडल और अतिआत्मविश्वास की है.

दस साल के शासन के बाद भी काँग्रेस ये नहीं समझ पायी कि सड़क और बिजली आम लोगों की बुनियादी ज़रुरतें हैं.

प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है और उसको उमा भारती कैसे पूरा कर पाएँगी, इस पर लोगों की निगाहें लगीं हुईं हैं.

पच्चीस से तीस हजार करोड़ का रुपयों का कर्ज, गड्ढे वाली सड़कें और लडखड़ाई बिजली व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का जनादेश भाजपा को मिला है.

भाजपा ने एक समयबद्ध कार्यक्रम घोषित किया है जिसमें 28 हजार दैनिकभोगियों के वापस सरकारी नौकरियों में लेने जैसे वायदे भी शामिल हैं.

मध्य प्रदेश में चुनाव बहुत अहम माने जा रहे थे.

यही वजह है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनेक चुनावी सभाएँ संबोधित कीं थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>