|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उमा भारती के ख़िलाफ़ मानहानि का दावा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल की एक अदालत में भारतीय जनता पार्टी नेता उमा भारती के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने उमा भारती पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में 'तथ्यहीन आरोप' लगाए हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. भोपाल में 23 अक्तूबर को उमा भारती ने एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर राज्य परिवहन निगम की जमीन और इंदौर में एक जमीन से संबंधित कुछ आरोप लगाए थे. न्यायालय ने भाजपा नेता उमा भारती को 15 दिसंबर को अदालत में हाज़िर होने का आदेश दिया है. सोमवार को अदालत में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ उनके वकील और पत्रकारों का हुजूम मौजूद था. मुख्यमंत्री के वकील विवेक तनखा ने अदालत में कहा कि उमा भारती ने जो आरोप लगाए हैं उनसे मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का परिवार और उनके पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं. अदालत में ये भी कहा गया कि ये मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने और किसी भी तरह से चुनाव जीतने के मकसद से किया गया है. दूसरी ओर भाजपा नेता उमा भारती का कहना था कि उन्होंने भी दिग्विजयसिंह को एक पत्र भेजा है जिसका जवाब मिलने पर वे भी न्यायालय में उनके ख़िलाफ़ मुकदमें चलाएँगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||