BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 नवंबर, 2003 को 02:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंदुत्व जैसी चीज़ ही नहीं- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे कट्टरवादी ताकतों के ख़िलाफ़ हैं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के नाम पर हिदुओं का शोषण कर रही है.

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व जैसी कोई चीज़ ही नहीं है और इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है.

बीबीसी के कार्यक्रम 'हार्ड टॉक' में उन्होंने करण थापर के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''हिंदुत्व शब्द पहली बार वीर सावरकर ने दिया था और इसका संबंध धर्म से नहीं है बल्कि जातीय श्रेष्ठता जताने से है.''

उन्होंने कहा, ''इसलिए कोई सॉफ़्ट हिंदुत्व यानी नरम हिंदुत्व नहीं हो सकता.''

उनका कहना था कि धर्म का भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान है.

जब उनसे पूछा गया कि वे राजनीतिक इस्तेमाल के लिए गोहत्या और कई अन्य धार्मिक मुद्दे उठाते रहे हैं, तो दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया, ''भाजपा ऐसा करती आई है और अब मैं उनको आईना दिखा रहा हूँ.''

उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वे भाजपा का ही दूसरा रुप हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं हमेशा कट्टरपंथियों के साथ कड़ाई से पेश आता रहा हूँ, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. यहाँ तक कि गोधरा और अहमदाबाद के दंगों के बाद मध्यप्रदेश में कोई घटना नहीं हुई.''

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>