|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चार राज्यों में मतदान पूरा हुआ
भारत के चार राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान की विधानसभाओं के लिए मतदान का काम पूरा हो गया है. चार राज्यों में विधानसभा की 590 सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार औसतन कुल 56 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा लेकिन छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित कुछ इलाक़ों से धाँधली की कुछ ख़बरें मिलीं. दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झगड़े के भी समाचार मिले हैं. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम जिन राज्यों में मतदान होना था उनकी सीमाएँ सील कर दी गईं थी ताकि दूसरे राज्यों के उपद्रवी वहाँ तक न पहुँच सकें.
इन चुनावों में भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुक़ाबला कॉंग्रेस से है. मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुआ इसलिए मतदान का काम तेज़ गति से चला और धाँधली के आरोप भी कम ही सुनने को मिले. चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना चार दिसंबर को होगी, उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||