|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीरिया पहुँचे प्रधानमंत्री वाजपेयी
भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सीरिया की यात्रा पर राजधानी दमिश्क पहुँच गए हैं. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 15 वर्षों में ये पहली सीरिया यात्रा है. इससे पहले 1988 में राजीव गाँधी सीरिया की यात्रा पर गए थे. सीरिया की आधिकारिक सीरिया अरब न्यूज़ एजेंसी के अनुसार हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत सीरिया के प्रधानमंत्री नाजी अल-ओतारी ने किया. प्रधानमंत्री वाजपेयी इस दौरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद से मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि आपसी संबंधों के साथ ही इसराइल-फ़लस्तीन और इराक़ का मसला भी इस दौरान उठ सकता है. दोनों नेता इस दौरान जैवप्रौद्योगिकी, कृषि, व्यापार और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र भी गए हैं. तीन देशों की यात्रा पर सीरिया वाजपेयी का अंतिम पड़ाव है. वह रूस की राजधानी मॉस्को और ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे से होकर आए हैं. दुशांबे में उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति इमोमाली रखमोनोव से हुई और दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||