BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2003 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और रूस के बीच रक्षा बातचीत
वाजपेयी और पुतिन
वाजपेयी और पुतिन दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया

भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है.

बुधवार को हुई इस बातचीत में दोनों देशों के बीच रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

वाजपेयी रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

समाचार एजेंसी इतर-तास के अनुसार यात्रा के महत्व पर ज़ोर देते हुए पुतिन ने कहा, "भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदा रूस यात्रा दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को मज़बूती देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी."

उन्होंने कहा कि पहले ही हो चुके द्विपक्षीय समझौतों के कार्यान्वयन के मद्देनज़र यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है.

क़रीबी संबंध

उल्लेखनीय है कि रूस भारत को रक्षा उत्पादों की आपूर्ति करने वाला प्रमुख देश है.

 भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदा रूस यात्रा दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को मज़बूती देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

व्लादिमीर पुतिन

शीत युद्ध काल में दोनों देश अत्यंत क़रीब रहे थे.

इससे पहले एक रूसी अख़बार से बातचीत में वाजपेयी ने कहा, "दोनों देश ख़रीदार और विक्रेता के पारंपरिक रिश्ते की सीमा से कहीं आगे बढ़ चुके हैं. आज विकास परियोजनाओं, निवेश और उत्पाद के क्षेत्रों में हमारी साझेदारी है."

स्वदेश लौटने से पूर्व वाजपेयी ताजिकिस्तान और सीरिया की यात्रा पर जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>