|
दक्षिणी ग़ज़ा में इसराइली हमले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी गज़ा पर इसराइल ने हवाई हमले किए हैं. ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं जबकि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मध्य-पूर्व के लिए नियुक्त नए विशेष दूत जॉर्ज मिचेल को इलाक़े के दौरे पर भेजा है. ग़ज़ा के पास हुए हमले में एक इसराइली सैनिक की मौत के बाद इसराइली वायु सेना ने दोबारा हमला शुरू कर दिया. तीन सप्ताह तक चले इसराइली अभियान के बाद कुछ दिन पहले ही हमास और इसराइल दोनों ने संघर्षविराम की घोषणा की थी. इसराइली सेना के मुताबिक नाके के पास एक उपकरण को विस्फोटकों से उड़ाया गया. किसी भी फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इसराइली अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथियों को ढूँढने के लिए इसराइली सैनिकों ने ग़ज़ा में प्रवेश किया. हेलीकॉप्टरों से मशीनगन के ज़रिए गोलीबारी की गई. ग़ज़ा में चिकित्सकों का कहना है कि इस हमले में एक फ़लस्तीनी व्यक्ति की मौत हो गई है. ग़ज़ा सीमा पर रहने वाले फ़लस्तीनी लोगों ने बताया है कि वे इसराइली हेलीकॉप्टरों और गोलीबारी की आवाज़ सुन रहे हैं. नाके पर हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा तक जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है और साथ ही ग़ज़ा के लोगों के लिए राहत सामग्री भी जाने नहीं दी जा रही है. ग़ज़ा में घायल, बेघर और विस्थापित हुए हज़ारों लोगों तक राहत पहुंचाने में एजेंसियों को काफ़ी दिक्कत हो रही है. इसराइल ने 17 जनवरी को संघर्षविराम की घोषणा की थी जबकि हमास ने 18 जनवरी को घोषणा की थी. इसराइली अभियान में 1300 फ़लस्तीनियों और 10 इसराइली सैनिकों की मौत हो गई थी. इस बीच मिस्र के वार्ताकार इसराइल और हमास के बीच स्थायी तौर पर संघर्षविराम करवाने की कोशिश कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सहायता संगठनों पर भरोसा करे बीबीसी'26 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा अपील प्रसारित नहीं करने पर विवाद26 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी रोकी जाए'22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हटे21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में विनाश की भयावह तस्वीर19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||