|
ग़ज़ा में इसराइली हमले अब भी जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल सेना ने गज़ा पट्टी पर अपने हमले जारी रखे हैं और ताज़ा हमलों में हमास के कम से कम 40 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इलाक़े में शांति स्थापित करने के यूरोपीय देशों के प्रयास अब तक विफल रहे हैं. सेना के अनुसार हमले में हथियारों के गोदाम, सुरंगों और हमास के लड़ाकों के घरों को निशाना बनाया गया. फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को इसराइल के ज़मीनी हमले शुरु करने के बाद 90 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से अधिकतर आम नागरिक हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल इतने घायलों से निपटने में अक्षम होते जा रहे हैं. इसराइल ने पहले हवाई हमले किए थे जिसके बाद ज़मीनी हमला किया गया. इन हमलों में अब तक कुल 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संघर्ष में मात्र पांच इसराइली मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि हज़ारों की संख्या में फ़लस्तीनी ग़ज़ा में अपने घर छोड़कर भागने को मज़बूर हो रहे हैं जबकि ग़ज़ा पट्टी में आना जाना अत्यंत ख़तरनाक हो चुका है. इसराइली सीमा के पास के इलाक़ों से अपने घरों को छोड़कर भागे क़रीब पांच हज़ार फ़लस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी शिविरों में पनाह ली है. शांति के प्रयास ग़ज़ा पट्टी में इसराइली हमले शुरु होते ही विभिन्न स्तरों पर शांति के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अब तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी है. मध्य पूर्व के दौरे पर गए फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोज़ी ने रामल्लाह में फ़लस्तीनी नेताओं के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने तत्काल कुछ समय के लिए युद्धविराम की अपील की ताकि अधिक से अधिक मानवीय मदद पहुंचाई जा सके. उधर यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों का एक दल इसराइली अधिकारियों और मिस्र के अधिकारियों से मिला है लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि किसी के पास संकट को समाप्त करने के लिए कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है. इस बीच हमास ने अपना एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा है जो वर्तमान स्थिति पर बातचीत करेगा. मिस्र ने पूर्व में हमास और इसराइल के बीच बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है लेकिन इस बार उनकी अपीलों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पर इसराइली हमला: एक ब्यौरा05 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सेना और हमास के बीच लड़ाई04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में घुसी इसराइली सेना, ज़मीनी लड़ाई शुरू04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: सुरक्षा परिषद में मतदान नहीं, बमबारी जारी01 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बुश ने हमास को दोषी ठहराया03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||