BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2008 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्थिति ख़तरनाक है, पाक कड़े कदम उठाए'
कराची में जमात-उद-दावा का दफ़्तर
पाकिस्तान में छापे मारकर सुरक्षा बलों ने जमात-उद-दावा के कई दफ़्तर सील कर दिए
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि मुंबई हमलों के बाद स्थिति ख़तरनाक है और पाकिस्तान को कड़े कदम उठाने चाहिए.

अमरीकी विदेश उपमंत्री जॉन नेग्रोपॉंटे गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से बात करने के बाद शुक्रवार को भारत में हैं. वे भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से बातचीत करेंगे और उन्हें अपने पाकिस्तान के अनुभव के बारे में बताएँगे. उनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने की संभावना है.

दूसरी ओर समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान ने कहा है कि भारत सरकार ने मुंबई धमाकों के सिलसिले में पाकिस्तान के साथ अभी तक जानकारी और सबूतों का कोई आदान-प्रदान नहीं किया है.

 सौभाग्य है कि हम आज 2001-02 की युद्ध के क़रीब होने की स्थिति से कहीं बेहतर हालत में हैं...लेकिन स्थिति ख़तरनाक है और पाकिस्तान को कार्रवाई करनी होगी और कड़ी कार्रवाई करनी होगी
अमरीकी विदेश मंत्री राइस

समाचार एजेंसियों के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने भारत और पाकिस्तान में कोई भड़काने वाली बातचीत नहीं सुनी. मैंने पाया कि स्थिति से निपटने की (दोनों पक्षों में) ख़ासी चिंता है."

अपनी हाल की भारत-पाकिस्तान यात्रा पर वस्तृत बातचीत करते हुए उन्होंने सीएनबीसी को बताया, " सौभाग्य है कि हम आज 2001-02 की युद्ध के क़रीब होने की स्थिति से कहीं बेहतर हालत में हैं...लेकिन स्थिति ख़तरनाक है और पाकिस्तान को कार्रवाई करनी होगी और कड़ी कार्रवाई करनी होगी."

'पाकिस्तान ने अहम क़दम उठाए'

हाफ़िज़

उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जमात-उद-दावा संगठन को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल करने के बाद पाकिस्तान ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है और कई जगहों पर जमात-उद-दावा के दफ़्तरों पर छापे मारे गए हैं और उन्हें 'सील' कर दिया गया है.

पाकिस्तान ने गुरुवार को ही इस्लामी संगठन जमात-उद-दावा के नेता हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को नज़रबंद कर दिया था. हालाँकि कई विश्लेषक इन छापों और नज़रबंदी को ज़्यादा अहमियत नहीं दे रहे क्योंकि कई चरमपंथी नेताओं को पाकिस्तान में पहले नज़रबंद और फिर किया जा चुका है.

 हमारी अपनी जाँच भी एक हद से आगे तब तक नहीं बढ़ सकती जब तक पुष्ट जानकारी और मुंबई हमलों से संबंधित सबूत हमें उपलब्ध नहीं कराए जाते. हमारे अनुरोध के बावजूद भारत सरकार ने हमारे साथ किसी जानकारी या सबूत का आदान-प्रदान नहीं किया है
पाक विदेश मंत्री क़ुरैशी

पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैक्कॉर्मेक ने कहा है, "...हमारा मानना है कि पाकिस्तान ने कुछ अहम कदम उठाए हैं. हमें सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसे हमले न हों, इसके लिए सभी कदम उठाए जाएँ. अंतत: जो लोग मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें दंड मिलना ही चाहिए."

उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने सरकारी टीवी चैनल पीटीवी से कहा, "हमारी अपनी जाँच भी एक हद से आगे तब तक नहीं बढ़ सकती जब तक पुष्ट जानकारी और मुंबई हमलों से संबंधित सबूत हमें उपलब्ध नहीं कराए जाते. हमारे अनुरोध के बावजूद भारत सरकार ने हमारे साथ किसी जानकारी या सबूत का आदान-प्रदान नहीं किया है."

नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
कसाब के 'गाँव' से
बीबीसी संवाददाता ने फ़रीदकोट गाँव में जो कुछ देखा, उन्हीं की ज़ुबानी.
मुंबई में धमाके"हमलावर पाकिस्तानी"
उप गृह मंत्री शकील अहमद ने कहा है कि मुंबई के सभी हमलावर पाकिस्तानी थे.
सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
इससे जुड़ी ख़बरें
जमात-उद-दावा के प्रमुख नज़रबंद
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'जमात लश्कर का अंग', नेताओं पर पाबंदी
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कसाब को हिरासत में रखने का आदेश
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>