|
अमरीकाः आर्थिक पैकेज पर सहमति नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश के अमरीका को वित्तीय संकट से उबारने के 700 अरब डॉलर के पैकेज पर सहमति नहीं हो पाई है. राष्ट्रपति बुश के साथ घंटों चली बातचीत के बाद राजनेताओं ने कहा कि इस संबंध में और काम किया जाना बाकी है. इस बातचीत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन और बराक ओबामा दोनों मौजूद थे. इसके पहले सीनेट की बैंकिंग समिति के अध्यक्ष क्रिस डॉड ने कहा था कि दोनों दल पैकेज पर बुनियादी रूप से सहमत हो गए हैं. दोनों ही पार्टियों के सदस्यों ने सरकार से कहा था कि वो इस बात को सुनिश्चित करे कि वित्तीय संस्थानों को दी जाने वाली सहायता का भार आम अमरीकियों को नहीं उठाना पड़ेगा. ग़ौरतलब है कि बुश प्रशासन ने अमरीकी बैंकों को संकट से उबारने के लिए 700 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज तैयार किया है. बुश की चेतावनी अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ओर से प्रस्तावित 700 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज को संसद से मंज़ूरी नहीं मिलती है तो अमरीका में पैदा हुए आर्थिक संकट का हल नहीं खोजा जा सकेगा. साथ ही यह स्पष्टीकरण भी दिया कि इस पैकेज का प्रस्ताव आर्थिक संकट से जूझ रहीं कुछ कंपनियों को बचाने के लिए नहीं, बल्कि पूरी अमरीकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए है. एक लंबे अंतराल के बाद अमरीकी जनता को टीवी के ज़रिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा आर्थिक संकट से यह स्पष्ट होता है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके प्रशासन के पास स्थिति के समाधान के लिए मध्यस्थता के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. अमरीकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को अमरीकी संसद के समक्ष एक आपातकालीन आर्थिक पैकेज का प्रस्ताव रखा था और कहा था कि इसकी मदद से अमरीकी अर्थव्यवस्था के मौजूदा आर्थिक संकट से निपटा जा सकेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें संकट में है अमरीकी अर्थव्यवस्थाः बुश25 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार केंद्रीय बैंकों की कोशिश से बाज़ार संभला18 सितंबर, 2008 | कारोबार लीमन ब्रदर्स दिवालिया घोषित होगा15 सितंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में संकट टालने की कोशिश08 सितंबर, 2008 | कारोबार प्रमुख अमरीकी मॉर्गेज बैंक इंडिमैक डूबा12 जुलाई, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||