|
संकट में है अमरीकी अर्थव्यवस्थाः बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ओर से प्रस्तावित 700 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज को संसद से मंजूरी नहीं मिलती है तो अमरीका में पैदा हुए आर्थिक संकट का हल नहीं खोजा जा सकेगा. साथ ही यह स्पष्टीकरण भी दिया कि इस पैकेज का प्रस्ताव आर्थिक संकट से जूझ रहीं कुछ कंपनियों को बचाने के लिए नहीं, बल्कि पूरी अमरीकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए है. एक लंबे अंतराल के बाद अमरीकी जनता को टीवी के ज़रिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा आर्थिक संकट से यह स्पष्ट होता है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके प्रशासन के पास स्थिति के समाधान के लिए मध्यस्थता के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. अमरीकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को अमरीकी संसद के समक्ष एक आपातकालीन आर्थिक पैकेज का प्रस्ताव रखा था और कहा था कि इसकी मदद से अमरीकी अर्थव्यवस्था के मौजूदा आर्थिक संकट से निपटा जा सकेगा. हालांकि मंगलवार को जब अमरीकी सीनेट के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था तो दोनों ही पार्टियों, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के सांसदों ने इसके कारगर होने पर सवाल भी उठाया था. पैकेज पर सवाल
सांसदों ने कहा था कि यह एक विचार की तरह का प्रस्ताव है जिसपर काम तो हो सकता है पर इसके परिणाम स्वरूप आर्थिक संकट खत्म हो जाएगा, ऐसा नहीं लगता और फिलहाल अमरीका को एक ऐसी नीति या प्रयास की ज़रूरत है जिससे आर्थिक संकट का समाधान निश्चित तौर पर तय किया जा सके. अब बुश अपने इस प्रस्ताव के लिए राजनीतिक बहुमत जुटाने का प्रयास भी कर रहे हैं. अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिन में उन्होंने राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों, बराक ओबामा और जॉन मेकेन को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया है. बराक ओबामा ने इस बाबत कहा है कि वो बातचीत के लिए व्हाइट हाउस जाएंगे. इससे पहले अमरीका में राष्ट्रपति पद के दोनों ही उम्मीदवार एक संयुक्त बयान में सभी राजनीतिक दलों से अपील कर चुके हैं कि अमरीका को आर्थिक संकट से उबारने में वे अपना सहयोग दें. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक पैकेज को जल्दी मंज़ूरी दी जाए'21 सितंबर, 2008 | कारोबार वित्त बाज़ार का संकट: कारण और असर16 सितंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में संकट टालने की कोशिश08 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||