|
9/11 की बरसी पर श्रद्धांजलि सभाएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों की सातवीं बरसी पर कई जगह श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की जा रही हैं. इन हमलों में क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे. इन हमलों में चार विमानों का इस्तेमाल किया गया था. इन चार विमानों का अपहरण किया गया था. इनमें से दो विमान न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए थे. एक विमान पेंटागन से टकराया था जबकि एक विमान पेंसिलवेनिया में गिर गया था. सातवीं बरसी पर लोगों ने हमलों के ठीक समय पर मौन रखकर मारे गए लोगों को याद किया. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पेंटागन में हुई श्रद्धांजलि सभा में एक स्मारक समर्पित किया. पेंटागन पर हुए हमले में 184 लोग मारे गए थे. 'सबसे बुरा दिन' श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा, "अमरीकी इतिहास के सबसे बुरे दिन ने अमरीकी इतिहास के सबसे बहादुरी वाले कुछ कारनामे देखे."
ग्राउंड ज़ीरो पर श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा और जॉन मैकेन हिस्सा ले रहे हैं. ग्राउंड ज़ीरो की सभा का नेतृत्व न्यूयॉर्क शहर के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने किया. बाद में मारे गए लोगों के परिजनों ने उनके नाम पढ़े. 11 सितंबर के हमलों के बाद अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में सैनिक कार्रवाई शुरू की थी. आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण क्षण माना जाता है. राष्ट्रपति के रूप में जॉर्ज बुश आख़िरी बार इन हमलों की बरसी पर हुई श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति बुश की प्रेस सेक्रेटरी डाना पेरिनो ने कहा था- राष्ट्रपति सोने से पहले और उठते समय प्रतिदिन 9/11 की घटना के बारे में सोचते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा सबसे बड़ा ख़तरा: अमरीका08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का वीडियो08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के बाद विश्व अर्थव्यवस्था08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बिन लादेन के ड्राइवर को 66 महीने जेल07 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदी को अदालत से राहत23 जून, 2008 | पहला पन्ना आतंकवाद विरोधी विधेयक पारित12 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||