BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अगस्त, 2008 को 22:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिन लादेन के ड्राइवर को 66 महीने जेल
सलीम हमादान
सलीम हमादान के वकीलों ने कहा है कि वे इस फ़ैसले को चुनौती देंगे
क्यूबा के ग्वांतानामो बे में एक सैन्य जूरी ने ओसामा बिन लादेन के ड्राइवर रहे सलीम हमादान को आतंकवाद में सहयोग के आरोप में साढ़े पाँच साल जेल की सज़ा सुनाई है.

अभियोजन पक्ष ने हमादान के लिए कम से कम 30 साल की सज़ा की माँग की थी.

बुधवार को न्यायाधिकरण ने हमादान को आतंकवाद के समर्थन के आठ में से पाँच आरोपों का दोषी पाया था लेकिन साज़िश के दो अन्य, अधिक गंभीर आरोपों से बरी कर दिया था.

क्यूबा स्थित इस अमरीकी जेल में किसी पूर्ण युद्धापराध न्यायाधिकरण का यह पहला फ़ैसला है.

हमादान जितनी सज़ा जेल में बिता चुके हैं उस लिहाज़ से उन्हें छह महीने बाद रिहा कर दिया जाना चाहिए लेकिन अमरीकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्हें 'शत्रु लड़ाके' के रुप में हिरासत में रखा जाएगा.

अमरीका ने हमेशा यह तर्क दिया है कि जब तक आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध जारी है वह किसी को भी अनंत काल के लिए बंदी बनाकर रख सकता है.

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि यह सुनवाई अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं करती और किसी भी अभियुक्त को सैन्य अधिकारियों के सामने पेश करना ही नियमों का उल्लंघन है.

नर्वस

सुनवाई के दौरान मौजूद बीबीसी के संवाददाता किम घटास का कहना है कि यह सज़ा बुश प्रशासन के लिए एक झटके की तरह है और सिर्फ़ डेढ़ घंटे की बहस के बाद न्यायाधिकरण ने इसका फ़ैसला कर दिया.

 मैं उम्मीद करता हूँ कि एक दिन ऐसा आएगा जब आप अपने देश में अपनी पत्नी और बेटियों के पास लौट सकेंगे
कैप्टन कीथ ऑलरेड, जूरी सदस्य

जूरी में जज न होकर छह सैन्य अधिकारी थे और उन्होंने न्यायाधिकरण के नियमों के मुताबिक़ सुनवाई की.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जब सलीम हमादान को सज़ा सुनाने के लिए न्यायाधिकरण के कमरे में लाया गया तो वह नर्वस दिखाई दे रहे थे. लेकिन सज़ा सुनने के बाद उन्होंने जूरी के सदस्यों से कहा, "मैं सभी सदस्यों से एक बार फिर माफ़ी माँगता हूँ और आपने मेरे लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद देता हूँ."

जूरी के एक सदस्य कैप्टन कीथ आलरेड ने हमादान से कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि एक दिन ऐसा आएगा जब आप अपने देश में अपनी पत्नी और बेटियों के पास लौट सकेंगे."

हमादान इस पर एक बार मुस्कुराए और फिर वहाँ मौजूद लोगों का धन्यवाद करते हुए बाहर चले गए.

'कर्मचारी मात्र'

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि सलीम ने 9/11 के हमलों के मामले में एक अहम भूमिका अदा की जबकि सफ़ाई पक्ष के वकीलों का कहना था कि वह कम वेतन पाने वाले एक कर्मचारी मात्र थे.

ज्यूरी ने तीन दिन में लगभग आठ घंटे इस मामले की चर्चा की.

व्हाइट हाउस ने पहले ही इस सुनवाई को निष्पक्ष बताया था और ऐसे ही अन्य न्यायाधिकरण स्थापित करने की ज़रूरत बताई थी.

लगभग 40 वर्षीय हमादान को नंवबर 2001 में अफ़ग़ानिस्तान में पकड़ा गया था.

बचाव पक्ष ने बुधवार को ही कहा था कि वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगा.

हमारे संवाददाता का कहना है कि यदि इस मामले में अपील होती है तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है.

हमादान ने 1997 से 2001 तक 200 डॉलर महीने के वेतन पर अफ़ग़ानिस्तान में ओसामा के लिए काम करना स्वीकार किया है लेकिन उनका कहना है कि वह काम पैसे की ख़ातिर करते थे, अमरीका के साथ जंग के लिए नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>