BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 सितंबर, 2008 को 10:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़वाहिरी ने पाकिस्तानी सैनिकों को छकाया
अयमन अल ज़वाहिरी
ओसामा के बाद अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता हैं अयमन अल ज़वाहिरी
अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता अयमन अल ज़वाहिरी को पकड़ने का अवसर पाकिस्तान की फ़ौज के हाथ से निकल गया है.

गृह मंत्रालय के प्रमुख रहमान मलिक ने कहा कि अफ़गानिस्तान की सीमा से सटे मोहमंद कबायली इलाक़े में एक स्थान पर ज़वाहिरी की पत्नी को देखा गया. इसके बाद सैनिकों ने वहाँ धावा बोला.

लेकिन जब पाकिस्तानी सैनिक वहाँ पहुँचे तो ज़वाहिरी दंपत्ति का कहीं अता-पता नहीं था.

पाकिस्तान और अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि देश का कबायली इलाका इस्लामी चरमपंथियों की शरणस्थली है.

हाल के सप्ताहों में पाकिस्तानी सैनिकों ने मोहमंद और बाजौड़ कबायली ज़िलों में चरमपंथियों के ठिकानों पर कई बार कार्रवाइयाँ की हैं.

ये दोनों ज़िले अफ़गानिस्तान के कुनड़ प्रांत के एकदम नज़दीक स्थित हैं. समझा जाता है कि ये ज़िले अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन, अयमन अल ज़वाहिरी समेत अन्य लड़ाकों के छुपने का सर्वाधिक संभावित स्थान है.

नज़दीकी संबंध

राजधानी इस्लामाबाद में मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' हमने एक स्थान पर उसे (ज़वाहिरी) खोज निकाला था, लेकिन हमनें अवसर गवां दिया. ''

उन्होंने कहा, '' वह मोहमंद में आता जाता है. कभी कभी कुनड़ और अधिकतर पक़्तिया में आता है. ''

मलिक ने यह नहीं बताया ज़वाहिरी की पत्नी को किस दिन देखा गया था.

गृह मंत्रालय के प्रमुख मलिक ने यह भी कहा कि आतंकवादी समूहों साझा सगंठन तहरीक-ए-तालेबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन, ''अल कायदा का विस्तार है.''

मलिक ने कहा,'' हमारे पास कुछ ऐसे प्रमाण हैं कि अल क़ायदा और टीटीपी में नजदीकी संबंध और समानताएं हैं. ''

उन्होंने कहा, '' टीटीपी अलक़ायदा की मेज़बानी करता है और वह उनका मुखपत्र है. ''

ज़वाहिरी मिस्र के नागरिक हैं और पेशे से डॉक्टर रहे हैं. उन्हें ओसामा बिन लादेन का सबसे निकट सहयोगी माना जाता है.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अमरीका पर 11 सितंबर वर्ष 2001 में हुए हमले के पीछे ज़वाहिरी की योजना थी.

अमरीकी सरकार ने वर्ष 2001 में जिन 22 '' मोस्ट वांटेड '' आतंकवादियों की सूची जारी की थी, उसमें ज़वाहिरी का दूसरा स्थान है और उसके सिर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी है.

ज़वाहिरी को अंतिम बार अक्तूबर वर्ष 2001 में पूर्वी अफ़गान कस्बे ख़ोस्त में देखा गया था.

जनवरी वर्ष 2006 में अफ़गानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के इलाके में एक अमेरिकी मिसाइल हमले में ज़वाहिरी सुरक्षित बच निकला था जबकि अल क़ायदा के चार अन्य लड़ाके मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'लादेन का नया वीडियो जारी होगा'
07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
'सवाल आपके, जवाब ज़वाहिरी के'
03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>