BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 सितंबर, 2008 को 04:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ये ई - सिगरेट क्या है भला!

ई सिगरेट
सिगरेट कैसी भी हो, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए बेहद ख़तरनाक है
ई मेल, ई ग्रीटिंग्स, ई बैंकिंग, ई बुकिंग, ई टिकट तो सुना है लेकिन क्या आप बता सकती हैं कि ई सिगरेट क्या होती है. ये सवाल किया है दुर्गापुर, अंगुल उड़ीसा से ज्योतिरंजन बिस्वाल ने.

ई सिगरेट, सामान्य सिगरेट का मैकाट्रॉनिक रूप है. आसान भाषा में कहें तो ये एक उपकरण है. यह सामान्य सिगरेट जैसी ही दिखती है लेकिन उससे थोड़ी लम्बी होती है. जो हिस्सा मुंह में दबाया जाता है उसमें एक कार्टरेज होती है जिसमें निकोटीन और प्रॉपेलिन ग्लाइकोल का तरल भरा रहता है. बीच का सफ़ेद हिस्सा एटमाइज़र होता है और सामने के सफ़ेद हिस्से में बैटरी लगी होती है. जब व्यक्ति इससे कश लेता है तो सैंसर, हवा के बहाव को पहचान लेता है. फिर एटमाइज़र, निकोटीन और प्रॉपेलिन ग्लाइकोल की नन्ही नन्ही बूंदों को इस हवा में फेंकता है. इससे जो वाष्प का धुंआ तैयार होता है उसे व्यक्ति भीतर खींचता है और उसे लगता है कि वह सचमुच की सिगरेट पी रहा है. तंबाकू पीने से ई सिगरेट पीना बेहतर बताया जाता है क्योंकि सामान्य सिगरेट में तंबाकू जलने से जो हानिकारक तत्व पैदा होता है वह ई सिगरेट में नहीं होता. लेकिन क्योंकि इससे निकोटीन शरीर में जाती है इसलिए नुकसान तो होता ही है.

ग्राम मुरार, बक्सर बिहार के मणिकांत तिवारी ने सवाल किया है कि क़ुरआन में आयत और कलमा क्या होते हैं.

क़ुरआन में जो बयान हैं अनुवाक्य हैं उन्हें आयत कहते हैं. आयत शब्द का अरबी भाषा में अर्थ है चिन्ह या चमत्कार. क़ुरआन में 6236 आयत हैं जिन्हें मुसलमान अल्लाह का निशान मानते हैं. सबसे छोटी आयत है वद्दोहा और सबसे बड़ी सूर ए बक़रा में हैं. जहाँ तक कलमा का सवाल है उसका मतलब है अर्थपूर्ण शब्द. पूरे क़ुरआन में कलमे मौजूद हैं जो किसी न किसी संदेश को, अर्थ या दिशा निर्देश को हम तक पहुंचाते हैं. जहां तक उन छह कलमों का सवाल है जिन्हें मुसलमान बराबर पढ़ते हैं वो क़ुरआन का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन क़ुरआन और इस्लाम की मूल भावनाओं की अभिव्यक्ति हैं और मूल संदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कहां होती है. ये सवाल किया है इंदौर से नवनीश मिश्रा ने.

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है नागा जोलोकिया. ये पूर्वोत्तर भारत के असम, नागालैंड और मणिपुर राज्यों और श्रीलंका और बांगलादेश में होती है. इसे कई नामों से जाना जाता है. असम में इसे बीह जोलोकिया कहते हैं और मणिपुर में ऊ मोरोक. ये ढाई से सवा तीन इंच लंबी और एक से सवा इंच मोटी होती है. इसका रंग नारंगी या लाल होता है. ये इतनी तीखी होती है कि इसका एक बीज खाने के बाद 30 मिनट तक मुंह में जलन बनी रहती है.

नेपाल और भारत के बीच सुगौली संधि क्या है. क्या ये भारत ने ज़बरदस्ती कराई थी और क्या इसे रद्द किया जा सकता है. नौर्थ आरलिंगटन अमरीका से रंजीत अधिकारी.

सुगौली संधि 2 दिसंबर 1815 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच हुई थी. इससे ब्रिटेन के दूसरे हमले का अंत हुआ. इसके अधीन नेपाल ने कुछ क्षेत्रीय रिआयतें दीं, काठमांडू में ब्रिटेन के एक प्रतिनिधि को रहने की अनुमति दी और ब्रिटिश सेना में गुरखा लड़ाकों को भर्ती करने पर सहमति हुई. इस संधि से नेपाल को अपनी एक तिहाई क्षेत्र से हाथ धोना पडा जिसमें सिक्किम, काली नदी के उस पार का कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र और सतलज नदी के पश्चिम में पड़ने वाला कांगड़ा क्षेत्र जो अब हिमाचल प्रदेश में आता है और अधिकांश तराई क्षेत्र. बाद में तराई का कुछ इलाक़ा ब्रिटन ने नेपाल को लौटा दिया. सन 1950 में भारत और नेपाल के बीच एक अलग संधि हुई.

भारत या इंडिया?भारत या इंडिया?
भारत का एक नाम इंडिया भी है. जानना चाहेंगे कि कैसे पड़ा यह नाम?
भारतीय तिरंगातिरंगा किसने बनाया?
क्या आप जानना चाहेंगे कि भारतीय तिरंगा किसने और कब बनाया?
सूरजधूप का असली रंग?
धूप सफ़ेद क्यों नज़र आती है जबकि उसमें अनेक रंग होते हैं. क्या है यह पहेली?
छींक अक्सर नाक में दम कर देती हैआप छींके तो...
छींक कभी-कभी नाक में दम कर देती है लेकिन यह आती ही क्यों है...
पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा हैकितने क़दम चले
स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना दस हज़ार क़दम चलना चाहिए लेकिन गिनें कैसे...
मच्छरएक मच्छर...
इंसान को बेचैन करने की ताक़त रखने वाले मच्छर की आख़िर नस्ल क्या है.
पृथ्वीपृथ्वी घूमने से...
पृथ्वी घूमने का अनुभव क्यों नहीं होता और छठी इंद्री कैसे जगाई जाती है...
इससे जुड़ी ख़बरें
ज़ोर देकर शराब पिलाने पर जुर्माना
07 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आधी रात को सूरज का नज़र आना!
08 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
हवा कैसे चलती है...
27 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना
तितली की आँखें तो बड़ी मगर...
27 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>