|
ज़ोर देकर शराब पिलाने पर जुर्माना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑफ़िस की पार्टियों में शराब पीने का दबाव डालने के मामले में दक्षिण कोरिया में अदालत ने कहा है कि पीड़ित महिला कर्मचारी का पूर्व बॉस उसे मुआवज़ा दे. सोल हाई कोर्ट ने पूर्व बॉस से इस महिला को तीन करोड़ वॉन देने के लिए कहा है. एपी के मुताबिक जज ने कहा कि शराब पीने के लिए ज़बरदस्ती करना मानव गरिमा का उल्लंघन है. कोर्ट ने एक बयान में कहा, "इच्छा के ख़िलाफ़ और क्षमता से ज़्यादा शराब पीने के लिए ज़बरदस्ती करना निजी अधिकारों का उल्लंघन है." एएफ़पी ने जज के हवाले से लिखा है कि अगर ज़बरदस्ती शराब पिलाए जाने से व्यक्ति को मानसिक पीड़ा होती है तो ये ग़ैर क़ानूनी काम है. एक निचली अदालत ने पहले ही महिला कर्मचारी के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था और उसे मुआवज़े के तौर पर 70 लाख वॉन देने को भी कहा था. अब हाई कोर्ट ने मुआवाज़े की रक़म बढ़ा दी है. एपी के मुताबिक महिला कर्मचारी की बॉस ने एक बार धमकी दी थी कि अगर वे शराब नहीं पीती हैं तो वे एक पुरुष कर्मचारी को उनका चुंबन लेने के लिए कहेंगें. इसके अलावा एपी ने ये भी लिखा है कि एक बार जब महिला कर्मचारी के पेट में दर्द था तो बॉस ने उस पर शराब पीने का दबाव भी डाला. दक्षिण कोरिया की कॉरपोरेट संस्कृति में शराब पीने-पिलाने का चलन बहुत ज़्यादा है. | इससे जुड़ी ख़बरें महिलाओं में 'शराब से डिप्रेशन अधिक' 04 जनवरी, 2007 | विज्ञान शराब से घटता है उच्च रक्तचाप का जोखिम 02 जनवरी, 2007 | विज्ञान शराब की लत छुड़ा सकता है रसायन25 दिसंबर, 2006 | विज्ञान दिमाग़ी चोट में फ़ायदेमंद है शराब24 दिसंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||