|
चांगिरई दूसरे चरण के लिए तैयार हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में विपक्षी पार्टी एमडीसी के नेता मॉर्गन चांगिरई ने कहा है कि हिंसा की आशंका के बावजूद वे राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे चरण में लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका से कहा है कि अगर वे चुनाव में खड़े नहीं होते हैं तो उनके समर्थक ठगा हुआ महसूस करेंगे. चांगिरई ने हिंसा रोकने और अंतरराष्ट्रीय मीडिया और पर्यवेक्षकों को ज़िम्बाब्वे में पहुँच देने की अपील की है. राष्ट्रपति चुनाव में पहले चरण के मतदान में आधिकारिक नतीजों के मुताबिक वे राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे से आगे हैं लेकिन ये बढ़त इतनी नहीं है कि उन्हें विजेता घोषित किया जा सके. इसलिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसेर चरण का मतदान मॉर्गन चांगिरई का पहले कहना था कि उन्हें 50 फ़ीसदी से ज़्यादा मत मिले हैं और दूसरे चरण के मतदान की ज़रूरत नहीं है. लेकिन शनिवार को उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका में पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी मूवमेंट फ़ॉर डेमोक्रेटिक चेंज चुनाव में हिस्सा लेगी. उनका कहना था, "मैं तैयार हूँ और लोग भी अंतिम चरण के लिए तैयार हैं." ज़िम्बाब्वे चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए अभी तारीख़ तय नहीं की है. मॉर्गन चांगिरई के मुताबिक ये चुनाव 23 मई तक हो जाना चाहिए- पहले चरण के परिणाम घोषित किए जाने के तीन हफ़्ते के अंदर. आधिकारिक नतीजों की मानें तो चांगिरई को 47.9 फ़ीसदी मत मिले थे और रॉबर्ट मुगाबे को 43.2 फ़ीसदी. चांगिरई ने कहा है कि वे जल्द ही ज़िम्बाब्वे लौटेंगे लेकिन उन्होंने कोई तारीख़ नहीं बताई. पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा था लेकिन नतीजे दो मई तक ही घोषित हुए. विपक्षी दल एमडीसी का कहना है कि इस देरी के कारण अधिकारियों को समय मिल गया कि वो धाँधली कर सकें और उसके समर्थकों पर हमले कर सकें. कई बड़े विपक्षी नेताओं को पकड़ा गया है और एमडीसी के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि सरकार समर्थित मिलिशिया ने उन्हें मारा-पीटा है. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा02 मई, 2008 | पहला पन्ना विपक्षी दलों ने सीटें बरकरार रखीं26 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना चांगिराई की स्पष्ट जीत-अमरीका24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'मुगाबे को हटाने पर सहमति बनी थी'18 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना पुलिस ने वकीलों को कोर्ट जाने से रोका 05 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना मॉर्गन चांगिरई सघन निगरानी में14 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||