|
मेदवेदेव का अब तक का सफ़र... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में व्लादिमीर पुतिन समर्थित नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को आर्थिक नीतियों के नज़रिए से एक उदारवादी के रूप में देखा जाता है. वे रूस के पहले उपप्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि रूसी गैस कंपनी गैज़प्रोम के चेयरमैन भी हैं. राष्ट्रपति पुतिन की तरह 42 वर्षीय मेदवेदेव का गृह नगर सेंट पीटर्सबर्ग है जहाँ उन्होंने क़ानून की पढ़ाई की और प्रशिक्षण लिया. वे एक प्रोफ़ेसर के पुत्र हैं और 1990 के दशक में वे सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रहे. वहीं वे सिटी काउंसिल की गतिविधियों में सक्रिय हुए और उन्होंने पुतिन की विदेश मामलों की टीम में एक विशेषज्ञ के रूप में सेंट पीटर्सबर्ग के मेयर के साथ काम किया. वो बदलाव का समय था और रूस कम्युनिस्ट विचारधारा को छोड़ नई नीतियाँ अपनाने के दौर से गुज़र रहा था. दिमित्री मेदवेदेव राष्ट्रपति पुतिन के पुराने सहयोगियों में से हैं. राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत होने पर राष्ट्रपति पुतिन ने उनके बारे में कहा था, "मैं उन्हें (मेदवेदेव को) 17 साल से ज़्यादा समय से जानता हूँ. मैनें उनके साथ इन सालों में बहुत करीब से काम किया है." राजनीतिक जीवन मेदवेदेव वर्ष 1999 में सेंट पीटर्सबर्ग से मॉस्को चले गए थे जहाँ उन्हें सरकारी अमले का प्रमुख बनाया गया. बाद में उन्होंने वर्ष 2000 में पुतिन के चुनावी अभियान की कमान संभाली. क्रेमलिन पहुँचने के बाद से ही मेदवेदेव ने रूसी गैस कंपनी गैज़प्रोम में सक्रिय भूमिका निभानी शुरु कर दी.
वर्ष 2002 में पुतिन ने मेदवेदेव को रूस की विशालकाय पेट्रोलियम कंपनी गैज़प्रोम का अध्यक्ष बनाया. वर्ष 2003 में उन्हें राष्ट्रपति पुतिन ने क्रेमलिन का चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ यानी मुख्य अधिकारी बनाया. वर्ष 2005 में पुतिन ने मेदवेदेव को अपने प्रशासन में प्रथम उपप्रधानमंत्री का पद दिया. तभी से इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि पुतिन का कार्यकाल समाप्त होने पर मेदवेदेव को उनका उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है. मेदवेदेव को रूस के सामाज में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादी के क्षेत्र में कई बड़ी पहल करने का श्रेय जाता है. उन्होंने रूस के अरबपतियों के साथ रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के रिश्ते नए सिरे से कायम करने के लिए भी काम किया. निजी ज़िंदगी मेदवेदेव ने हाल में एक रूसी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके पूर्वजों ने खेत मज़दूर, लोहार और टोपी बनाने का काम किया है.
उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग के दूरदराज़ के एक इलाक़े में एक छोटे से फ़्लैट में बचपन बिताने की ज़िक्र किया है. उन्होंने ये भी कहा कि उनका सपना था कि वे जींस और पिंक फ्लॉयड के रिकॉर्ड ख़रीदें. जब वे जवान हुए तो उन्हें स्वेतलाना से प्रेम हुआ, जो आगे चलकर उनकी पत्नी बनीं. उस दौर की बात करते हुए वे कहते हैं, "मुझे कक्षा में जाने में कोई दिलचस्पी ही नहीं रही. अपनी प्रेमिका के साथ समय बिताना ही ज़्यादा अच्छा लगता था." उनका एक पुत्र है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी विश्वविद्यालय की शिक्षा हासिल करने के लिए किस तरह एक इमारत के निर्माण में और सड़के सफ़ाई कर्मचारी का काम किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस में मेदवेदेव की जीत03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना रूस के 'चुनाव निष्पक्ष नहीं'03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना पुतिन की पार्टी को स्पष्ट बहुमत03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना रूसी संसद के लिए मतदान जारी02 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना रूस में नई संसद के लिए मतदान शुरु01 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना कास्परोव रैली के दौरान गिरफ़्तार25 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना गोर्बाचेफ़ ने सुधार आंदोलन शुरू किया20 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||