|
इंग्लैंड में भूकंप के झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गत 25 सालों में यह भूकंप का सबसे बड़ा झटका है. जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. सिर्फ़ एक वृद्ध के पैरों पर एक चिमनी के गिर जाने से चोट लगने की ख़बर मिली है. न्यूकासल, यॉर्कशर, लंदन और मैनचेस्टर सहित कई इलाक़ों में मंगलवार की रात एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे (बीजीएस) का कहना है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 थी और इसका केंद्र लिंकनशर में था. लिंकनशर के एक निवासी ने बताया, "ईमानदारी से कहूँ तो मैं बेहद डर गया था....वह आवाज़ डरावनी थी..." पुलिस का कहना है कि झटके महसूस करने की बात तो बहुत से लोगों ने की है लेकिन किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ इमारतों में छोटी दरार आने और चिमनी के क्षतिग्रस्त होने की ख़बरें हैं लेकिन किसी गंभीर घटना की कोई शिकायत अब तक नहीं मिली है. बीजीएस का कहना है कि बुधवार को तड़के चार बजे 1.8 तीव्रता के झटके फिर महसूस किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके13 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना पेरू में आए भूकंप में 437 की मौत16 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भूकंप के झटके08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना जापान में भूकंप का तगड़ा झटका16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सोलोमन आइलैंड्स सूनामी की चपेट में02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना भूकंप के दो बड़े झटके, कई हताहत25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||