|
कीनिया में दलों के बीच सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने कहा है कि देश के मौजूदा संकट को सुलझाने के लिए कीनिया की विरोधी राजनीतिक पार्टियों के बीच चार सूत्री योजना पर सहमति बनी है. अन्नान के अनुसार इस योजना से केन्या में हो रही हिंसा पर काबू पाया जा सकेगा. इस चार सूत्री योजना में दिसंबर में हुए चुनावों से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए एक रुपरेखा भी है जिस पर सभी पक्षों के बीच 15 दिन में सहमति बनाई जानी है. उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने में हुए चुनावों में राष्ट्रपति मवाई किबाकी की जीत हुई थी जिसके बाद से देश में हिंसा का दौर चल रहा है जिसमें अबतक एक हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. अन्नान की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब कीनिया के राष्ट्रपति मवाई किबाकी ने अफ़्रीकी संघ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि देश के विपक्षी दल को चुनाव परिणामों के खिलाफ़ अदालत में अपील करनी चाहिए. इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में किबाकी ने देश में चल रही हिंसा के लिए विपक्षी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया. | इससे जुड़ी ख़बरें कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना चुनावी नतीजे की स्वतंत्र जाँच की मांग03 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'कीनिया में गंभीर मानवीय संकट'05 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में राष्ट्रीय सरकार के संकेत05 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में फिर प्रदर्शनों के आसार11 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||