|
ब्रितानी प्रधानमंत्री शंघई पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन यात्रा के दौरन मानवाधिकार के मुद्दे को ज़ोर शोर से न उठाने के ब्रितानी प्रधानमंत्री के फ़ैसले का विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड ने समर्थन किया है. डेविड मिलीबैंड ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि चीन के साथ कई मुद्दों पर ब्रिटेन के मतभेद हैं लेकिन इसकी वजह से चीन से पर्यावरण, व्यापार और अन्य मसलों पर तालमेल नहीं रुकना चाहिए. ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन चीन की यात्रा पर हैं जिसके बाद रविवार को वे भारत जाएँगे. शनिवार को उन्होंने शंघई में एक नए इको-शहर की परियोजना देखी. ब्रिटेन के इंजीनियरों की मदद से बन रहे इस शहर का लक्ष्य विश्व की पहली वो जगह बनना है जो पर्यावरण की दृष्टि से ख़ुद को चला सके. चीन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत में दोनों देश 2010 तक आपसी व्यापार 50 फ़ीसदी बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. गॉर्डन ब्राउन ने चीन को पाँच करोड़ पाउंड देने का पेशकश भी की है ताकि चीन पर्यावरण के मुद्दे से निपट सके. इसके अलावा गॉर्डन ब्राउन ने विश्व व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "अगले कुछ हफ़्तों में कई मुख्य देशों के प्रतिनिधियों से बात करूंगा. चीन सरकार से मैने बात की है. भारत से भी मैं बात करने वाला हूँ." चीन के बाद गार्डन ब्राउन भारत की यात्रा पर आएँगे. ब्राउन पिछले वर्ष भी भारत आए थे लेकिन उस समय वे ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ साझा प्रयास हो'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'व्यापार के लिए बेहतर माहौल बनेगा'14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मतभेदों का असर संबंधों पर न पड़े'11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मिलकर काम करेंगे बुश और ब्राउन30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लेबर पार्टी के नेता चुने गए ब्राउन24 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||