|
इंटरनेट आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में सरकार ने चरमपंथी विचारधारा को बढ़ाने वाली इंटरनेट वेबसाइटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है. गृह मंत्री जैक़ी स्मिथ ने कहा कि सरकार लोगों को कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ने से रोकने के लिए टेकनोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इंटरनेट के ज़रिए लोगों को चरमपंथी हिंसा के लिए उकसाने की समस्या पर अपने पहले बयान में जैकी स्मिथ ने कहा, "लोगों को आतंकवादी बनने से रोकना या उन्हें आतंकवादियों का समर्थन करने से रोकना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है." इससे पहले बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "क़ानूनों में बदलाव के अलावा हमें ऐसा कुछ करना होगा ताकि लगे कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में हम इंटरनेट को भी शामिल करते हैं." इंटरनेट का बढ़ता प्रयोग ब्रितानी गृह मंत्री ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में हिंसक अतिवादी विचारधारा के प्रसार के लिए इंटरनेट का प्रयोग बढ़ा है. जैकी स्मिथ ने कहा, "हमें इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ मिल कर काम करना होगा. इंटरनेट के ज़रिए बच्चों को यौन शोषण की ओर ले जाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान मिली सीखों का हम आतंकवादियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकते हैं." जैक़ी स्मिथ बाद में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से मिल कर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली वेबसाइटों पर रोक लगाने के उपायों पर चर्चा करेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रितानी विदेश मंत्रालय के कंप्यूरों की हैकिंग06 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना करोड़ों क्रेडिट-डेबिट कार्डों से 'चोरी'30 मार्च, 2007 | कारोबार कंप्यूटर आसान लेकिन बेहद नाज़ुक भी!15 नवंबर, 2006 | विज्ञान डेटा की चोरी की ख़बर से खलबली03 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||