|
बॉबी जिंदल गवर्नर बने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ने सोमवार को अमरीकी राज्य लुइज़ियाना के गवर्नर की शपथ ले ली है और भारतीय मूल के किसी व्यक्ति के लिए अमरीका में यह एक नया मुक़ाम है. शपथग्रहण समारोह में उनके साथ उनकी पत्नी सुप्रिया और तीनों बच्चे मौजूद थे. लुइज़ियाना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पास्कल कोलेग्रो ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अमरीका में किसी राज्य के गवर्नर बनने वाले वो पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. पिछले कई दशकों के अमरीकी इतिहास में जिंदल पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जो लुइज़ियाना के गवर्नर के पद तक पहुँचा हो. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़े बॉबी जिंदल ने अपने चुनाव में अच्छे खासे अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि इससे पहले 2003 में हुए गवर्नर पद के चुनाव में वो हार गए थे. भारतीय जुड़ाव जिंदल के माता-पिता भारतीय राज्य पंजाब के एक हिंदू परिवार से हैं जो बाद में अमरीका के लुइज़ियाना प्रांत में बस गए थे. 24 बरस की उम्र में ही बॉबी जिंदल लुइज़ियाना राज्य के स्वास्थ्य सचिव बना दिए गए थे. इसके अलावा वे लुइज़ियाना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे है. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का ध्यान उनकी ओर गया था और उन्होंने बॉबी जिंदल को स्वास्थ्य सेवाओं का सलाहकार नियुक्त कर दिया था. बुश प्रशासन में काम करने वाले वो अब तक के सबसे युवा भारतीय मूल के व्यक्ति का खिताब भी हासिल कर चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बॉबी जिंदल लुइज़ियाना के गवर्नर चुने गए21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना बॉबी जिंदल प्रतिनिधि सभा में पहुँचे03 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना बॉबी जिंदल को लेकर उत्साह15 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना गवर्नर चुनाव में बॉबी जिंदल का बोलबाला14 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना काँटे की टक्कर में हारे बॉबी जिंदल16 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||