|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँटे की टक्कर में हारे बॉबी जिंदल
भारतीय मूल के रिपब्लिकन उम्मीदवार बॉबी जिंदल अमरीका के लुइसियाना राज्य में गवर्नर के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कैथलीन ब्लैंको से चुनाव हार गए हैं. इस जीत के साथ ही कैथलीन ब्लैंको लुइसियाना राज्य की पहली महिला गवर्नर बन गईं हैं. राज्य की लेफ़्टिनेंट गवर्नर ब्लैंको की जीत ने पिछले दो महीनों से चल रही रिपब्लिकन पार्टी की जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया है.
लुइसियाना राज्य के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच हुई काँटे की टक्कर में ब्लैंको के 52 प्रतिशत के मुक़ाबले जिंदल को 48 प्रतिशत वोट मिले. बत्तीस वर्षीय जिंदल को उम्मीद थी वे इस चुनाव में जीतकर वे सैकड़ों सालों के बाद राज्य के पहले अश्वेत गवर्नर बन पाएँगे. मगर ये हो न सका.
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा," मैं इस राज्य को और बेहतर बनाने के लिए अपनी कोशिशों से समझौता करने वाला नहीं हूँ." इस चुनाव में जीतने वाली उम्मीदवार 60 वर्षीय कैथलीन ब्लैंको ने अपनी जीत के बाद दी प्रतिक्रिया में कहा," इस राज्य के लोगों ने पहली महिला गवर्नर का चुनाव करके एक नए युग की शुरुआत की है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||