|
बॉबी जिंदल लुइज़ियाना के गवर्नर चुने गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के पीयुष बॉबी जिंदल अमरीकी राज्य लुइज़ियाना के गवर्नर चुन लिए गए हैं. अमरीका में किसी राज्य के गवर्नर बनने वाले वो पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. इतना ही नहीं, जिंदल राज्य के गवर्नर बनने वाले सबसे कम उम्र के भी व्यक्ति हैं. जिंदल पिछले कई दशकों के अमरीकी इतिहास में पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जो लुइज़ियाना के गवर्नर के पद पर पहुँचा हो. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे बॉबी जिंदल को कुल 92 प्रतिशत मतों में से 53 प्रतिशत वोट मिले. 11 उम्मीदवारों में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे डेमोक्रेट वाल्टर बोआस्सो को कुल 18 प्रतिशत ही वोट मिले हैं. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के पढ़े 36 वर्षीय जिंदल के लिए भी यह एक ऐतिहासिक जीत थी. इससे पहले 2003 में हुए गवर्नर पद के चुनाव में वो हार गए थे. हालांकि वर्ष 2004 में बॉबी जिंदल को प्रतिनिधि सभा के लिए चुन लिया गया था. क़रीब पाँच दशक में प्रतिनिधि सभा में पहुँचने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति थे. बड़ी उपलब्धियाँ
जिंदल के माता-पिता भारतीय राज्य पंजाब के एक हिंदू परिवार से हैं जो बाद में अमरीका के लुइज़ियाना प्रांत में आकर बस गए थे. 20 बरस की उम्र में ही बॉबी जिंदल लुइसियाना राज्य के स्वास्थ्य सचिव बना दिए गए थे. इसके अलावा वे लुइसियाना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे है. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का ध्यान उनकी ओर गया था और उन्होंने बॉबी जिंदल को स्वास्थ्य सेवाओं का सलाहकार नियुक्त कर दिया था. बुश प्रशासन में काम करने वाले वो अब तक के सबसे युवा भारतीय मूल के व्यक्ति का तमगा भी हासिल कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉबी जिंदल प्रतिनिधि सभा में पहुँचे03 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना काँटे की टक्कर में हारे बॉबी जिंदल16 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना बॉबी जिंदल को लेकर उत्साह15 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना गवर्नर चुनाव में बॉबी जिंदल का बोलबाला14 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||