BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 दिसंबर, 2007 को 08:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान के हालात पर है क़रीबी नज़र'
फाइल फ़ोटो
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में कई स्थानों पर भीषण हिंसा हुई है
अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान को लोकतंत्र की राह पर लौटाने के लिए वह अपने सहयोगियों और पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में है.

पाकिस्तान में आठ जनवरी को संसदीय चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद चुनावों को लेकर वहां अभी अनिश्चितता का माहौल है.

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉम केसी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में चुनाव पूर्व निर्धारित तारीख़ों पर ही होने चाहिए बशर्ते यह प्रक्रिया सुरक्षित और सही तरीके से संभव हो.

उन्होंने कहा कि ज़रूरी है कि पाकिस्तान लोकतंत्र की राह पर चले. प्रवक्ता ने कहा, "इस्लामाबाद स्थित दूतावास और अन्य शहरों में स्थित वाणिज्य दूतावास पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं."

इससे पूर्व, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने बेनज़ीर भुट्टो की मौत पर शोक जताते हुए उन्हें 'लोकतंत्र का चैंपियन' बताया था.

राइस ने हालांकि आठ जनवरी को पाकिस्तान में प्रस्तावित चुनावों के बारे में कुछ नहीं कहा था.

इस बीच, अमरीका में अगले राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

उन्होंने कहा कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत की जाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाई जानी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर हत्याकांड में नया मोड़
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पिता के पास ही दफ़न हुईं बेनज़ीर
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो का अंतिम संबोधन
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>