|
ब्रितानी प्रेस की सुर्ख़ियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी प्रेस ने बेनज़ीर भुट्टो को प्रिंसेस डायना की तर्ज़ पर पाकिस्तान की पीपल्स प्रिंसेस कह कर श्रद्धांजलि दी है. टाइम्स ने इस हत्या को एक दुस्वप्न बताया है और कहा है कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाना तभी सार्थक माना जाएगा जब पाकिस्तान में जल्द से जल्द लोकतंत्र बहाल किया जाए. अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा है, "बेनज़ीर की हत्या का उद्देश्य पाकिस्तान की जनता के चुनाव के अधिकार पर प्रहार करना था. अब पाकिस्तान को उनकी स्मृति का सम्मान करते हुए यह दिखा देना चाहिए कि उग्रवाद पर हमेशा लोकतंत्र की जीत होती है". डेली मेल का कहना है, "यदि बेनज़ीर की मौत का कोई मतलब है तो जनरल मुशर्रफ़ को चाहिए कि वह जल्द से जल्द लोकतंत्र बहाली के काम में तेज़ी लाएँ. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि दीर्घकालीन स्थिरता के लिए सुधार ही एकमात्र आशा है". गार्डियन जैसे कुछ अन्य अख़बारों ने इस बात पर ध्यान दिया है कि बेनज़ीर भुट्टो के न रहने का पाकिस्तान को लेकर अमरीका की नीति पर क्या असर पड़ेगा जो अब तक इस बात पर केंद्रित थी कि कैसे मुशर्रफ़ और बेनज़ीर के बीच सत्ता की भागीदारी को आगे बढ़ाया जाए. गार्डियन अपने संपादकीय में लिखता है, "अमरीका की इस योजना को भारी आघात पहुँचा है कि सैन्य राष्ट्रपति से असैनिक नेता बने मुशर्रफ़ की छवि बेहतर बनाने के लिए बेनज़ीर एक कवच की भूमिका निभाएँ. अब यह आड़ भी नहीं रही है और अमरीका वापस उसी जगह पहुँच गया है कि कैसे एक मित्र का साथ दे जो अपने ही देश में बेहद अलोकप्रिय है". उधर फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस ने बेनज़ीर भुट्टो की मौत को एक ऐसे देश के लिए भारी आघात बताया है जो पहले ही अपनी ख़ामियों का नतीजा भुगत रहा है. समाचार पत्र लिखता है, "इस समय पाकिस्तान के सभी नेताओं को एकजुट हो कर चरमपंथ को हराना चाहिए और अपने शासकों की साख और विश्वसनीयता बहाल करने में मदद करनी चाहिए". |
इससे जुड़ी ख़बरें स्थायित्व के लिए खतरा27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ का समय पूरा हुआ, इस्तीफ़ा दें'28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||