|
जूडो के दांव-पेंच सिखाएँगे पुतिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमीर पुतिन का खेल प्रेम जगज़ाहिर है. वह अब जल्द ही जूडो पर बनाए गए एक डीवीडी में दिखाई देंगे. डीवीडी में उनके साथ होंगे जापान के ओलंपिक चैंपियन याशूहीरो यामाशिता. ब्लैक बेल्ट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि इस डीवीडी को जूडो मैनुअल के एक परिशिष्ट के रूप में जारी किया जाएगा. डीवीडी के अगले वर्ष जनवरी या फ़रवरी में आने की उम्मीद है. वर्ष 2000 में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से पुतिन को कई बार जूडो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए और अन्य खेलों में शारीरिक कौशल दिखाते हुए फ़िल्माया गया है. जिसमें डाउनहिल स्कीइंग जैसे खेल शामिल हैं. खेल भावना याशूहिरो यामाशिता से दो वर्ष पहले जापान की राजधानी टोक्यो में मिलने के बाद पुतिन उनके साथ अपने गृह नगर सेंट पिट्सबर्ग में जूडो की क्लास में शामिल हुए थे. पुतिन ने कहा, "जूडो हमें एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाता है." उन्होंने कहा, "अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करना चाहिए, लेकिन यह जानते हुए कि अगर आपने अपना ध्यान उसपर से हटाया और आत्मसंतुष्ट हुए तो कमज़ोर दिखने वाला प्रतिद्वंदी आपको पीट सकता है." सेंट पिट्सबर्ग में टोयटा के कार कारखाने के उदघाटन अवसर पर मज़ाक के मूड में दिख रहे पुतिन ने कहा, "मैं याशूहिरो यामाशिता द्वारा रूस में किए गए कामों की सराहना करता हूं, लेकिन यह सुनकर निराशा हुई कि वे बीजिंग ओलंपिक के लिए चीनी टीम को ट्रेनिंग देंगे." पुतिन ने कहा, " उन्हें हमारी टीम को प्रशिक्षित करने के लिए आना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "हमारे चीनी दोस्त अब सभी चीज़े जितेंगे. उन्हें घरेलू माहौल का फ़ायदा मिलेगा." पुतिन ने 2014 में होने वाली शीतकालीन ओलंपिक की मेज़बानी दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रुस के राष्ट्रीय जूडो यूनियन के अनुसार देशभर में करीब दो लाख लोग जूडो का अभ्यास करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सोवियत बिखराव एक त्रासदी थी:पुतिन25 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पुतिन घटती जनसंख्या पर चिंतित10 मई, 2006 | पहला पन्ना पुतिन को ऊर्जा चार्टर मंज़ूर नहीं21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना पुतिन की पार्टी को स्पष्ट बहुमत03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना पुतिन बने टाइम के पर्सन ऑफ़ द ईयर19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||