|
ज़ूमा ने राष्ट्रपति एम्बेकी को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका में सत्तारूढ़ अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में जैकब ज़ूमा ने राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी को हरा दिया है. पार्टी सम्मेलन में ज़ूमा को प्रतिनिधियों के 60 फ़ीसदी से अधिक मत मिले. इस चुनाव में 3834 प्रतिनिधियों ने वोट डाले जिसमें से ज़ूमा को 2329 और एम्बेकी को 1505 मत मिले. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सन् 2009 में जब थाबो एम्बेकी का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल समाप्त होगा तो संभावना ये है कि जैकब ज़ूमा ही उसे संभालेंगे. इस नतीजे की घोषणा के बाद सम्मेलन स्थल 'ज़ूमा ज़ूमा' के नारों से गूंज रहा था. नतीजे के ऐलान के बाद राष्ट्रपति एम्बेकी ने ज़ुमा को बधाई दी. विश्लेषकों का कहना है कि ज़ूमा को स्पष्ट जीत हासिल हुई है. वो अब राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार हैं लेकिन हथियार सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों से उनका पीछा छूटता नहीं लगता है. यदि ज़ूमा अदालत के चक्कर में फंसे तो उपराष्ट्रपति पद अहम हो जाएगा. मुक़ाबला दरअसल एम्बेकी लगातार तीसरी बार एएनसी की कमान सँभालना चाहते थे जबकि जैकब ज़ूमा पहले उपराष्ट्रपति रह चुके हैं मगर उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद से हटा दिया गया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एएनसी के नेतृत्व की लड़ाई में चल रही असमंजस की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है. दक्षिण अफ़्रीका की आज़ादी की लड़ाई में कभी ये दोनों नेता साथी हुआ करते थे लेकिन अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं. दरअसल थाबो एम्बेकी का देश को चलाने का तरीक़ा अलोकप्रिय हो गया है और इससे फ़ायदा हुआ ज़ूमा को. पूर्व उप राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा को पिछले वर्ष बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया गया था. उस समय इस मामले की सुनवाई के दौरान सत्ताधारी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस दो धड़े में बँट गई थी. एक ओर थे जैकब ज़ूमा तो दूसरी ओर थे राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी. | इससे जुड़ी ख़बरें एएनसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव18 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना जैकब ज़ूमा बलात्कार के आरोप से बरी08 मई, 2006 | पहला पन्ना रंगभेद दौर के मंत्री को दस साल की सज़ा17 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'दक्षिण अफ्रीका अपनी राह भटक रहा है'27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना रंगभेद के ख़िलाफ़ विद्रोह की वर्षगाँठ16 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||