BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एएनसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
एम्बेकी और ज़ूमा
किसी ज़माने में सहयोगी रहे एम्बेका और ज़ूमा अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं
दक्षिण अफ़्रीका में सत्तारूढ़ अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अगले पाँच साल के लिए अपना नेता चुनने के लिए मंगलवार को मतदान किया है.

मुक़ाबला है मौजूदा राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी और जैकब ज़ुमा के बीच.

एम्बेकी लगातार तीसरी बार एएनसी की कमान सँभालना चाहते हैं जबकि जैकब ज़ूमा पहले उप राष्ट्रपति रह चुके हैं मगर उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद से हटा दिया गया था. द

दक्षिण अफ़्रीकी मामलों के संवाददाता पीटर बाइल्स का कहना है कि सुबह होते ही पोलोकवान में एएनसी के क़रीब 4 हज़ार कार्यकर्ता अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.

मतपत्रों के छपने में हुई देरी के कारण मतदान केंद्र दो घंटे देर से खुला. इस अकेले मतदान केंद्र में अब वोटिंग समाप्त हो गई है और अगले 24 घंटों में नतीजे आने की संभावना है.

एएनसी के नेतृत्व की लड़ाई में चल रही असमंजस की स्थिती अब स्पष्ट हो गई है. पार्टी के उपाअध्यक्ष जैकब ज़ूमा और राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी के बीच सीधी टक्कर है.

दक्षिण अफ़्रिका की आज़ादी की लड़ाई में कभी ये दोनो नेता साथी हुआ करते थे लेकिन अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं. थाबो एम्बेकी का देश को चलाने का तरीक़ा काफ़ी अलोकप्रीय हो गया है और इससे फ़ायदा हुआ है ज़ूमा को जो अब इस लड़ाई में आगे माने जा रहे हैं.

जैकब ज़ूमा के समर्थकों का कहना था, "अब थाबो एम्बेकी के रिटायर होने का समय आ गया है, थाबो एम्बेकी के साथ हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन, उनका कार्यकाल ख़त्म हो रहा है उन्हें अब आराम करना चाहिए, एएनसी में एक सलाहकार की भूमिका देनी चाहिए. हमने जेकब ज़ूमा को एक नेता के रूप में उभारा है और वो अपना कार्यभार अच्छी तरह संभालेंगे."

अगर जैकब ज़ूमा अध्यक्ष बन जाते हैं तो वे अगले दो वर्षों में देश के राष्ट्रपति पद के लिए प्रमुख दावेदार होंगे.

पूर्व उप राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा को पिछले वर्ष बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया गया था. उस समय इस मामले की सुनवाई के दौरान सत्ताधारी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस दो धड़े में बँट गया था. एक ओर थे जैकब ज़ूमा तो दूसरी ओर थे राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी.

एक प्रमुख बात यह है कि अब भी ज़ूमा को हथियार ख़रीदने के एक विवादास्पद मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>