|
तुर्की सैनिक 'इराक़ में दाख़िल हुए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि तुर्की के क़रीब 300 सैनिक इराक़ की उत्तरी सीमा में दाख़िल हो गए हैं. इराक़ के एक कुर्द प्रवक्ता ने कहा कि हल्के हथियारों से लैस तुर्की के सैनिक इराक़ के लगभग दो किलोमीटर भीतर आ गए हैं और उन्होंने रात में सीमा पार की है. लेकिन तुर्की सरकार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. तुर्की सरकार ने नवंबर में इराक़ में कुर्द विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की योजना को मंज़ूरी दी थी और संभवतः उसके बाद से इराक़ी क्षेत्र में तुर्की के सैनिकों की यह पहली तैनाती है. तुर्की सेना आरोप लगाती है कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) इराक़ में अपने अड्डे बनाकर वहाँ से तुर्की के ख़िलाफ़ विद्रोही गतिविधियाँ चला रही है. इराक़ में कुर्द सुरक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि तुर्की के सैनिक इराक़ के सीदा कान नामक इलाक़े में दाख़िल हुए हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जो इराक़, ईरान और तुर्की की सीमाओं से मिलता है. प्रवक्ता ने कहा कि यह पहाड़ी इलाक़ा है और बहुत दुर्गम भी. इराक़ी सेनाओं ने उस इलाक़े में हल्के हथियारों की गोलीबारी की आवाज़ भी सुनी है. हवाई हमले ज़मीनी रास्ते से सैनिकों के इराक़ी सीमा में दाख़िल होने से पहले सप्ताहांत पर तुर्की के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ में पीकेके के कुछ ठिकानों पर बम हमले किए. इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि दस गाँव बमों का निशाना बने जिनमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि पीकेके ने सात लोगों की मौत होने की ख़बर दी है. अक्तूबर 2007 में तुर्की की संसद ने पीकेके से लड़ाई के लिए सैनिकों को इराक़ी सीमा में दाख़िल होने की योजना को मंज़ूरी दी थी. तुर्की की संसद से मंज़ूरी के बाद मंत्रिमंडल ने नवंबर 2007 में इस योजना को मंज़ूर दी थी.च तुर्की का कहना है कि पिछले कुछ समय में पीकेके ने तुर्की में विद्रोही गतिविधियों में तेज़ी कर दी थी. तुर्की ने उत्तरी इराक़ से लगने वाली सीमा के पहाड़ी इलाक़ों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं जो टैंकों, तोपखानों और युद्धक विमानों से लैस हैं लेकिन इराक़ और अमरीका ने तुर्की से अनुरोध किया है कि वहाँ अपने सैन्य अभियान ना चलाए. कहा जाता है कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के लगभग तीन हज़ार सदस्यों ने उत्तरी इराक़ में अपने अड्डे बना रखे हैं. तुर्की का आरोप है कि स्थानीय कुर्द अधिकारी उन्हें समर्थन देते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की में विमान दुर्घटना, 'सभी मारे गए'30 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की की संभावित कार्रवाई रोकने के प्रयास23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी ज़मीन से हमले नहीं सहेगा तुर्की21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की सीमा पर झड़प, 42 की मौत21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्कीः कुर्द इलाक़ो पर हमले को मंज़ूरी18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की की संसद में कुर्दों को मिली जगह04 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||