BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 अगस्त, 2007 को 18:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तुर्की की संसद में कुर्दों को मिली जगह
तुर्की संसद
एक दशक से ज़्यादा के बाद कुर्द संसद में बैठेगे
तुर्की की संसद में वर्ष 1991 के बाद पहली बार कुर्द सांसदों को जगह मिली है. नई संसद में 20 कुर्द नेता चुन कर आए हैं.

नए कुर्द सांसदों ने तुर्की-कुर्द विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया है.

वर्ष 1983 में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 30 हज़ार लोग मारे जा चुके.

पिछले चुनाव में चुन कर आए कुर्द सांसदों ने अपनी भाषा में शपथ लेनी चाही जिसके चलते उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा.

नई संसद के लिए पिछले महीने हुए चुनाव में जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) की स्थिति मज़बूत हुई है.

नई सरकार की पहली प्राथमिकता नए राष्ट्रपति की नियुक्त करना है. इस पद के लिए पहले एकेपी ने विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल का नाम सुझाया था लेकिन उन पर सहमति नहीं हो सकी.

कुर्दों की डेमोक्रेटिक सोसाइटी पार्टी (डीटीपी) सदन के भीतर शांति कायम रखने का वादा कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>