BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 दिसंबर, 2007 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्सर्जन में कटौती पर गहरे मतभेद
बाली सम्मेलन
इंडोनेशिया मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहा है
जलवायु परिवर्तन पर बाली सम्मेलन के अंतिम दिन ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लिए लक्ष्य तय करने पर फिर गहरे मतभेद उभर आए हैं.

अमरीका किसी तरह के लक्ष्य निर्धारण के पक्ष में नहीं है जबकि यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी है कि लक्ष्य तय करने में नाकामी हाथ लगी तो वो अगले महीने जलवायु परिवर्तन पर अमरीका की अगुआई में होने वाले सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे.

अमरीका का मत है कि अलग-अलग देशों को ख़ुद ही प्रदूषण फैलानी वाली गैसों के उत्सर्जन में कटौती का लक्ष्य तय करने की छूट मिलनी चाहिए.

इंडोनेशिया यूरोपीय देशों और अमरीका के बीच किसी तरह का समझौता कराने की कोशिश कर रहा है.

उसकी कोशिश है कि स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण को समझौते के अंतिम मसौदे से निकाल दिया जाए.,

पूर्व अमरीकी उप राष्ट्रपति अल गोर ने बुश प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा, "मेरा अपना देश अमरीका बाली में आगे बढ़ने की राह में रोड़े अटका रहा है."

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईपीसीसी के साथ नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले अल गोर ने सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सदस्यों से हार नहीं मानने की अपील की.

अधिकारियों का कहना है कि कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. मतभेद औद्योगिक देशों में प्रदूषण के विषय पर है.

जलवायु परिवर्तनजलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन के ख़तरों और चुनौतियों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
बान की-मून'युद्ध जितना ख़तरा'
बान की मून ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से युद्ध जितना ही ख़तरा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>