|
मेदवेदेव बन सकते हैं रूस के राष्ट्रपति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
व्लादिमीर पुतिन ने रूस के अगले राष्ट्रपति के रूप में उप प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की उम्मीदवारी का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है. मौजूदा राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है, 'मैं उनकी उम्मीदवारी का पूरी तरह समर्थन करता हूँ.' मेदवेदेव को पुतिन की युनाइटेड रशिया पार्टी और क्रेमलिन समर्थक तीन और दलों ने समर्थन दिया है. बयालीस वर्षीय दिमित्री मेदवेदेव राष्ट्रपति पुतिन के पुराने सहयोगियों में से हैं. मेदवेदेव राष्ट्रपति पुतिन के गृह नगर सेंट पीटर्सबर्ग से ही हैं. वहीं 1990 के दशक के शुरू में उन्होंने पुतिन के क़ानूनी सलाहकार के रूप में काम किया था. मेदवेदेव सेंट पीटर्सबर्ग से मॉस्को 1999 में आए, जबकि उन्हें सरकारी अमले का प्रमुख बनाया गया. बाद में उन्होंने वर्ष 2000 में पुतिन के चुनावी अभियान की कमान संभाली. पुतिन जब राष्ट्रपति बने तो मेदवेदेव को रूस की विशालकाय पेट्रोलियम कंपनी गैज़प्रोम का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2003 में पुतिन ने मेदवेदेव को अपने प्रशासन में प्रथम उपप्रधानमंत्री का पद दिया. तभी से इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि पुतिन का कार्यकाल समाप्त होने पर मेदवेदेव को ही उनका उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. हालाँकि हाल के महीनों में ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि राष्ट्रपति पद को दौड़ में मेदवेदेव को नए प्रधानमंत्री विक्टर ज़ुबकोव से टक्कर मिल सकती है. लेकिन आज के घटनाक्रम के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि मेदवेदेव ही रूस के अगले राष्ट्रपति होंगे. वैसे, इस बात को लेकर अटकलें अभी जारी रहेंगी कि मेदवेदेव के पास कितना अधिकार होगा, क्योंकि व्लादिमीर पुतिन ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी वे रूसी राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाते रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस के 'चुनाव निष्पक्ष नहीं'03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना पुतिन की पार्टी को स्पष्ट बहुमत03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना रूसी संसद के लिए मतदान जारी02 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना रूस में नई संसद के लिए मतदान शुरु01 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना कास्परोव रैली के दौरान गिरफ़्तार25 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना गोर्बाचेफ़ ने सुधार आंदोलन शुरू किया20 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||