BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 10:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस की बस्तियों में हिंसा जारी
पेरिस की बस्तियों में हिंसा
पेरिस की इन बस्तियों को ग़रीब समझा जाता है
फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाहरी इलाक़ों में युवकों की पुलिस के साथ झड़पें बंद नहीं हुई हैं और बीती रात इन झड़पों में कम से कम 60 पुलिस अधिकारी घायल हो गए जिनमें से पाँच पुलिस अधिकारियों की हालत गंभीर बताई गई है.

ये झगड़े तब शुरू हुए जब गत रविवार को पुलिस की एक कार के साथ हुई दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों की मौत हो गई. उसके बाद पेरिस के उत्तरी छोर पर स्थित विलियर्स ली बेल नामक बस्ती दंगे भड़क उठे और युवक पुलिस के साथ भी भिड़ गए.

जिन दो युवकों की उस दुर्घटना में मौत हुई वे उत्तर अफ्रीकी मूल के थे. इसी तरह के दंगे 2005 में भी कुछ ऐसी बस्तियों में हुए थे जिनके बारे में कहा जाता है कि वहाँ विकास की गति कुछ धीमी है और बुनियादी सुविधाएँ नहीं होने के साथ-साथ बेरोज़गारी भी काफ़ी है.

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल वह चीन की यात्रा पर हैं.

पेरिस में बीबीसी संवाददाता एलेस्टर सैंटफ़र्ड का कहना है कि बीती रात हिंसा उससे पिछली रात के मुक़ाबले ज़्यादा भीषण थी.

युवकों के कई गुटों ने पुलिस पर पैट्रोल बमों और पत्थरों से हमला किया. पुलिस का कहना है कि युवकों ने हथियारों का भी इस्तेमाल किया जिनकी वजह से अनेक पुलिस अधिकारी ज़ख़्मी हो गए.

पुलिस के अनुसार उन्होंने युवकों पर आँसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियाँ भी चलाईं. यह हिंसा पेरिस के उत्तरी हिस्से में पाँच गाँवों में फैल गई है.

कई कारों को जला दिया गया और दो स्कूल, एक लाइब्रेरी और कुछ दुकानों को भी नुक़सान पहुँचाया गया.

फ्रांस के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री मिशेल एलियट मैरी ने कहा है कि उनका ख़याल है कि ये दंगे संगठित रूप से हुए हैं.

पुलिस जाँच के शुरूआती नतीजों में कहा गया है कि कार दुर्घटना में जिन दो युवकों की मौत हुई थी उसके लिए पुलिस अधिकारियों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि युवकों की तेज़ रफ़्तार से चल रही मोटरसाइकिल ने ख़ुद ही पुलिस की एक गश्ती कार को टक्कर मारी थी.

इस दुर्घटना की जाँच के आदेश दिए गए हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस घटना की वजह से उन युवकों का ग़ुस्सा बाहर आ गया है जो पेरिस के बाहर की बस्तियों में रहते हैं जो काफ़ी ग़रीब हैं.

यह भी कहा जाता है कि उन बस्तियों में लोगों के साथ पुलिस का भेदभाव और उत्पीड़न का बर्ताव एक आम बात है. उत्तरी पेरिस इलाक़े की बस्तियों में ज़्यादातर अफ्रीकी मूल के लोग रहते हैं.

रविवार को भड़की हिंसा में लगभग तीस कारों और कुछ इमारतों को आग लगा दी गई थी जिनमें एक पुलिस स्टेशन भी था. इस हिंसा में अब तक 26 पुलिस और अग्निशमन के अधिकारी ज़ख़्मी हो चुके हैं. नौ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रेल की रफ़्तार का नया रिकॉर्ड
03 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>