BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 नवंबर, 2007 को 21:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोलियो उन्मूलन के लिए आर्थिक सहायता
पोलियो टीकाकरण
पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का व्यापक असर रहा है
गेट्स फाउंडेशन और रोटरी इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि वे चार देशों नाइजीरिया, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और भारत में पोलियो उन्मूलन के लिए 20 करोड़ डॉलर की सहायता देंगे.

इस धनराशि का उपयोग पोलियो उन्मूलन के लिए चलाए जानेवाले टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

ये संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में पोलियो के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता प्रदान करेंगे.

टीकाकरण अभियान के कारण पिछले 20 वर्षों में पोलियो के मामलों में भारी कमी आई है.

सन् 1980 में तीन लाख मामले सामने आए थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 700 तक पहुँच गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि धनराशि ऐसे वक्त आई है जब इसकी बेहद ज़रूरत महसूस की जा रही थी.

गेट्स फाउंडेशन को माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने स्थापित किया है.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले भारत सरकार ने जल्द ही देश को पोलियोमुक्त करने की उम्मीद जताई थी.

भारत के स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने एक सम्मेलन में जानकारी दी थी कि 2007 में पोलियो के सिर्फ़ 60 मामले सामने आए हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में पोलियो के 676 मामले आए थे जबकि 2005 में यह संख्या काफ़ी कम थी.

पोलियो की खुराकदो बूंद जिंदगी की
पोलियो के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है.
पोलियो टीकाकरणपोलियो टीका 'साज़िश'
पाकिस्तान के सूबा सरहद में अफ़वाह है कि पोलियो का टीका साज़िश का हिस्सा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पोलियो टीकाकरण 'अमरीकी साज़िश'
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत में पोलियो के नए मामले मिले
11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>