|
पोलियो उन्मूलन के लिए आर्थिक सहायता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गेट्स फाउंडेशन और रोटरी इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि वे चार देशों नाइजीरिया, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और भारत में पोलियो उन्मूलन के लिए 20 करोड़ डॉलर की सहायता देंगे. इस धनराशि का उपयोग पोलियो उन्मूलन के लिए चलाए जानेवाले टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में पोलियो के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता प्रदान करेंगे. टीकाकरण अभियान के कारण पिछले 20 वर्षों में पोलियो के मामलों में भारी कमी आई है. सन् 1980 में तीन लाख मामले सामने आए थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 700 तक पहुँच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि धनराशि ऐसे वक्त आई है जब इसकी बेहद ज़रूरत महसूस की जा रही थी. गेट्स फाउंडेशन को माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने स्थापित किया है. ग़ौरतलब है कि इसके पहले भारत सरकार ने जल्द ही देश को पोलियोमुक्त करने की उम्मीद जताई थी. भारत के स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने एक सम्मेलन में जानकारी दी थी कि 2007 में पोलियो के सिर्फ़ 60 मामले सामने आए हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में पोलियो के 676 मामले आए थे जबकि 2005 में यह संख्या काफ़ी कम थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अगले वर्ष तक पोलियोमुक्त होगा भारत'06 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पोलियो टीकाकरण 'अमरीकी साज़िश'15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारत में पोलियो के नए मामले मिले11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में पोलियो मामलों में बढ़ोतरी05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस स्वास्थ्य संगठन का पोलियो अभियान 07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||