|
'अगले वर्ष तक पोलियोमुक्त होगा भारत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने दावा किया है और पूरी उम्मीद जताई है कि अगले वर्ष तक देश को पोलियोमुक्त करने में सफलता प्राप्त कर ली जाएगी. सर्वाधिक पोलियो प्रभावित 10 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बुधवार को बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने कहा कि इस साल पोलियो के सिर्फ 60 मामले सामने आए हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में पोलियो के 676 मामले आए थे जबकि 2005 में यह संख्या काफी कम थी. बैठक के बाद रामदॉस ने संवाददाताओं से कहा ' हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक पोलियो के मामलों में कमी आ जाएगी और अगले साल के अंत तक पोलियो का एक भी मामला नहीं रहेगा. ' नई दवा बैठक में आगामी पोलियो अभियानों में इस्तेमाल होने वाली मोनोवलेंट ओरल पोलियो टाइप-3 (एमओपीवी-3) दवा पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि देश में पोलियो वीषाणु का बढ़ना चिंता का विषय है और इसी महीने उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों में एमओपीवी-3 का इस्तेमाल करने का फ़ैसला कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 60 मामलों में से तीन मामले टाइप-तीन वीषाणु के हैं. अधिकारी ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमारा ध्यान बहुत तेज़ी से फैलने वाले टाइप-एक वीषाणु पर था. अब हमें ये फ़ैसला करना है कि टाइप-3 वीषाणु से कैसे निपटा जाए." बैठक में शिरकत कर रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में अपने राज्यों में उठाए गए क़दमों की जानकारी दी. पोलियो के 60 मामलों में से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में 36, बिहार में 15, उत्तराखंड में तीन, आंध्र प्रदेश में दो और हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान का एक-एक मामला है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में पोलियो के नए मामले मिले11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पोलियो के सौ नए मामलों से हड़कंप25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में पोलियो मामलों में बढ़ोतरी05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पोलियो टीकाकरण 'अमरीकी साज़िश'15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस टीकाकरण अभियान तेज़ हुआ12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश है पोलियो का गढ़ | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||