|
यूक्रेनः खदान में विस्फोट, 56 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन में कोयले की खदान में हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया है कि अभी भी 44 लोग लापता हैं और उनको खोजने की कोशिश की जा रही है. हालांकि विस्फोट के बाद लगी आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है इसलिए इन लोगों तक पहुँच पाने में राहतकर्मियों को परेशानी हो रही है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस हादसे में अबतक लापता लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना कम ही है. बताया जा रहा है कि कोयले की खदान में क़रीब एक किलोमीटर ज़मीन के भीतर मीथेन गैस का विस्फोट हुआ जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. हादसे में घायल हुए क़रीब 25 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचा दिया गया है. खदान में काम करनेवालों के परिजन बड़ी तादाद में घटनास्थल की ओर पहुँच रहे हैं ताकि अपने परिवार के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. रविवार की यह घटना युक्रेन में पिछले कुछ बरसों के दौरान हुए खदान हादसों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से तीन दिन का शोक घोषित कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया का सबसे लंबा आदमी08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में 170 मरे, राष्ट्रीय शोक 22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यूक्रेन ने चेरनोबिल हादसे को याद किया26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना यूक्रेन गैस विवाद पर यूरोपीय संघ चिंतित01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||