|
दुनिया का सबसे लंबा आदमी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन के नागरिक लियोनिड स्टैडनिक को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने दुनिया का सबसे लंबा आदमी घोषित किया है. 37 वर्षीय स्टैडनिक का कद आठ फुट पांच इंच है. इससे पहले सबसे लंबे आदमी का रिकार्ड चीन के बाओ सिसुन के नाम था जिनका कद सात फीट नौ इंच है. सिसुन पिछले साल ही ट्यूनिशिया के चारबिब से 2 मिमी लंबे होकर यह रिकार्ड बनाने में सफल हुए थे. लेकिन स्टैडनिक का कद सिसुन से आठ इंच अधिक है जिसे पार करना सिसुन के लिए जल्दी संभव नहीं लगता है. स्टैडनिक को पहले भी दुनिया का सबसे लंबा आदमी घोषित किया जाता रहा है लेकिन स्टैडनिक ने इससे पहले कभी भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के अधिकारियों को अपना कद मापने की अनुमति नहीं दी थी. उनके माता पिता का कद सामान्य ही है. उनके पिता का कद जहां पांच फुट आठ इंच है वहीं मां पांच फुट की हैं. स्टैडनिक भी अपनी किशोरावस्था में बिल्कुल सामान्य कद के थे. पेशे से जानवरों के डॉक्टर स्टैडनिक की लंबाई मस्तिष्क के एक आपरेशन के बाद बढ़नी शुरु हुई. उनके मस्तिष्क में उस चीज़ को निकाला गया है जिसके कारण मस्तिष्क में द्रव भर जाता है और माथा फूल जाता है. इसके बाद उनका कद बढ़ने लगा और कुछ दिनों के बाद जब वो डॉक्टर बने तब तक उनकी लंबाई छह फुट आठ इंच हो चुकी थी. बाद में उन्होंने बस में चढ़ना छोड़ दिया लेकिन मोटरसाइकिल चलाने में भी वो असमर्थ रहे. अंत में वो बग्घी से कार्यालय जाया करते थे. लंबे कद के साथ छह साल काम करने के बाद उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी क्योंकि उनके पैर ठंड के कारण सूज गए थे. स्टैडनिक के पैरों का जूता मिलना मुश्किल था इसलिए वो बिना चप्पल जूते के ही चला करते थे. इस समय स्टैडनिक अपनी मां के फार्म में सब्जी उगाने का काम करते हैं. अगर स्टैडनिक को इतिहास का सबसे लंबा आदमी बनना है तो इसके लिए उन्हें छह इंच और लंबा होना होगा. अमरीका के राबर्ट वाडलो की जब मौत हुई थी तो उनकी लंबाई आठ फुट 11 इंच मापी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व के सबसे बड़े पेड़ ख़तरे में 26 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना जिसका मियाँ लंबा....14 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना सबसे ऊँची बिल्डिंग पर विवाद 18 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना सबसे ऊँचा सड़क पुल तैयार14 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना लंबाई मछलियों के काम आई14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||